पीठासीन अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण
श्रावस्ती। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को व्यवस्थित पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा ड्यूटी में लगाये गये पीठासीन अधिकारी को कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में 05 अपै्रल 2021 को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी@प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक ईशान प्रताप सिंह ने बताया है कि ये प्रशिक्षण तीन पालियों में आयोजित किया जा रहा है] जो 10 अपै्रल 2021 तक संचालित किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट @ जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों @ कर्मचारियों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट @ जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव का पूरा दारोमदार पीठासीन अधिकारी के कन्धो पर ही है] इसलिए वे अपने दायित्वों के निर्वहन के बारे में बारीकी से हर कार्यो में दक्षता हासिल कर लें ताकि राज्य निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप मतदान को शकुशल] निर्विघ्न एंव सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने कहा कि चुनाव को व्यवस्थित एवं पारदर्शिता रूप से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारियों पर ही है]इसलिए वे पूरे मनोयोग से मतदान सम्बन्धी सभी जानकारी गहनता से प्राप्त कर ले और सुचितापूर्ण ]पारदर्शी]शान्ति पूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराए।
जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी] उपायुक्त मनरेगा उपेन्द्र पाठक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी किरन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी पीठासीन अधिकारीगण उपस्थित रहे।