इण्डो-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
श्रावस्ती। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराएं जाने पर चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त कतिपय अन्य बिन्दुआंे पर भी विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने बताया कि विगत कुछ माह में कई व्यक्तियों द्वारा नेपाली नागारिकता का परित्याग किया गया, जिसकी सूची उप जिलाधिकारी, भिनगा एवं जमुनहा को प्रेषित भी गयी है। इस सूची का प्रेषण एसएसबी के अधिकारियों को भी किया जाए, ताकि मतदान की तिथि के दिन किसी प्रकार की असमजंसपूर्ण स्थिति न उत्पन्न हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के अन्तर्गत जनपद में प्रथम चरण में ही निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होनी है। मतदान दिनांक 15 अप्रैल, 2021 को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक होगा। इस हेतु यह आवश्यक है कि मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पूर्व ऐसे व्यक्ति जो जनपद के मतदाता नही हैं, जनपद छोड़ दें। अतएव दिनांक 13 अप्रैल, 2021 को सायं 06 बजे से मतदान समाप्ति तक भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पूर्णतया प्रतिबन्धित रखी जाए।
उन्होने बताया कि नेपाली शराब की रोकथाम हेतु कडे़ उपाय सुनिश्चित कराने का पहले से निर्देश दिये गये है।
उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि भारत-नेपाल सीमा के लगभग कतिपय ग्राम ऐसे हैं, जहां के निवासियों का नेपाल से प्रतिदिन का आना जाना है। पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत इन ग्रामों में सतर्कता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। प्रभारी निरीक्षक, थाना मल्हीपुर एवं थानाध्यक्ष, सिरसिया द्वारा इस बिन्दु पर कार्यवाही हेतु सहमति व्यक्त की गयी।
कमान अधिकारी, एसएसबी भिनगा द्वारा नेपाल से आए अधिकारियों से इस बिन्दु पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया कि नेपाल से आने वाले व्यक्तियों के पहचानपत्र का भलीभांति परीक्षण किया जाए। कदाचित् ऐसे व्यक्ति हांेगे, जिनके पास भारत एवं नेपाल के पृथक-पृथक पहचानपत्र हो सकते हैं। अतएव इस बिन्दु पर गहन छानबीन की आवश्यकता है।
बैठक में नेपाल राष्ट्र की ओर से उपस्थित अधिकारियों द्वारा उपरोक्त बिन्दुओं पर सहमति व्यक्त करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। अन्ततः धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गयी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने हेतु दिनांक 05 अपै्रल 2021 को इण्डो-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक 29वीं बटालियन ए0पी0एफ0 नेपाल टोप खनाल, पुलिस अधीक्षक, 42वीं बटालियन ए0पी0एफ0 नेपाल प्रकाश कुमार सुवेदी, पुलिस अधीक्षक, 30वीं बटालियन ए0पी0एफ0 नेपाल अशोक कुमार बोम, उप जिलाधिकारी, भिनगा/जमुनहा प्रवेन्द्र कुमार, कमान अधिकारी 62वीं बटालियन एसएसबी भिनगा चिरंजीव भट्टाचार्य, डिप्टी कमाण्डेण्ट 62वीं बटालियन एसएसबी, कम्पनी कमाण्डर एसएसबी सुइया बार्डर आउटपोस्ट, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई राकेश कुमार चन्द, प्रभारी निरीक्षक थाना मल्हीपुर ददन सिंह, थानाध्यक्ष सिरसिया रामसमुझ प्रभाकर उपस्थित रहे।