पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां की जाय पूर्ण-जिला मजिस्ट्रेट
श्रावस्ती। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु ने जिले ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं से कहा कि वो अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष और शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण होने वाली है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े कदम उठाए जायेंगे। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की कोई कमी बाकी नहीं रहेंगी। उन्होने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत अपराधिक व अवांछनीय तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही में और अधिक तेजी लाई जायेंगी। उन्होने कहा कि अवैध शराब और अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध पुलिस की पैनी निगाह है। उन्होने कहा कि निर्वाचन को प्रभावित करने वालों किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे बिना किसी भय के शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में शामिल हो कर 15 अप्रैल को मतदान करें। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान कार्य को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति को चाहे वो कितनी भी ऊंची पहुंच का क्यों ना हो उसे बख्शा नहीं जायेगा। उन्हांेने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से ग्रामों का भ्रमण करें। ग्रामीणों से संवाद कर मतदान को प्रभावित करने सम्भावित लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान स्थलों का निरन्तर भ्रमण किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना मुखिबर तंत्र को सक्रिय करें। निर्वाचन के दृष्टिगत छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाए। उन्होने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिक से अधिक मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण है अथवा नहीं। यदि व्यवस्था में कोई कमी है तो उसे दुरुस्त कराया जाय। उन्होंने कहा कि अपराधिक छवि वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही में तेजी लाई जाए। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला पंचायत राज अधिकारी किरन को निर्देश दिया है कि पोलिंग पार्टियों में महिलाएं भी शामिल है, इसलिए सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश एवं शौचालय की साफ सुथरी व्यवस्था के साथ ही मतदान दिवस के पूर्व संध्या जिस दिन पोलिंग पार्टी मतदान बूथ पर रात्रि विश्राम करेंगे उस दिन मच्छर काटने से बचाव हेतु मार्टिन अगरबत्ती की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, ताकि पोलिंग पार्टियों को कोई दिक्कत न होने पावे। इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल एवं मतदान केंद्र पर समुचित बैरिकेटिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। और सभी मतदान केंद्रों के आसपास की साफ सफाई बेहतर ढंग से करा दिया जाय और यह भी भी ध्यान रखा जाय कि मतदान केंद्र के आसपास ईटा, अध्धा, और पत्थर कदापि न रहे, यदि किसी मतदान केन्द्र के पास है तो उसे सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल हटवा दिया जाय। मतदान के दिन गाँव मे तैनात कर्मचारी जिनकी ड्यूटी मतदान में नही लगी है, वे उस दिन मतदान केन्द्र के आसपास व गांव में रहकर मतदान के समाप्ति तक पूरी निगरानी रखे। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान(कार्मिक) ईशान प्रताप सिंह ने कहा कि मतदान हेतु कर्मियों की व्यवस्था हो गयी है, जो जिले में मतदान हेतु कर्मचारी कम थे, वे उच्च अधिकारियों के आदेश पर पड़ोस के जनपद से आ जायेंगे। पोलिंग के ड्यूटी में लगे पीठासीन, एवं उनके साथ मे लगे अन्य मतदान अधिकारियो के प्रशिक्षण के बाद रेंडमाइजेशन का कार्य होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी राजेश कर मिश्र, डी0 सी0 एन आर एल एम उपेन्द्र पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चैधरी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी गण उपस्थित रहे।