26 November, 2024 (Tuesday)

पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों का तीसरे दिन प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

श्रावस्ती। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 प्रेक्षक सामान्य विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा डा0 पी0 भास्कर, आई0ए0एस0 एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मतदान कार्मिक के रूप में ड्यूटी पर तैनात किये गये पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय का ई0वी0एम0/वी0वी0पैट का द्वितीय प्रशिक्षण तीसरे दिन कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण क्रमशः दो पालियों में प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक प्रथम पाली एवं अपरान्ह 12.30 बजे से अपरान्ह 02.30 बजे तक द्वितीय पाली में मतदान कार्मिकों को दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मा0 प्रेक्षक ने प्रशिक्षण में आये समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारी दी। उन्होने बताया कि पोलिंग से 90 मिनट पहले माकपोल शुरू होगा। यदि कोई एजेण्ट नहीं आता है तो 15 मिनट इन्तजार किया जायेगा। माकपोल में कम से कम 50 माकपोल एजेण्ट के माध्यम से कराया जाय। माकपोल के दौरान हर पार्टी को वोट डाला जाय जिसमें नोटा भी सम्मिलित रहेगा। माकपोल के पश्चात क्लोज बटन दबाया जाय उसके बाद रिजल्ट बटन दबाकर प्रत्येक प्रत्याशी को दिये गये वोटो को नोट किया जाय। नोट किये गये वोटो के पश्चात क्लियर बटन दबाकर मशीन से वोटों को हटा दिया जाय, तत्पश्चात् वी०वी०पैट से निकली हुई पर्ची का मिलान सी0यू0 से निकले रिजल्ट से किया जाय। इन पर्चियों के पीछे माकपोल की मुहर लगाकर काले लिफाफे में सील किया जाय तत्पश्चात प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक सील से सील किया जाय। इसके बाद माकपोल का प्रमाण पत्र एजेण्ट की उपस्थित में भर दिया जाय।
उन्होने यह भी बताया कि सीलिंग करने हेतु सबसे पहले ग्रीन पेपरशील के माध्यम से रिजल्ट सेक्शन को सील किया जाय। यह इस प्रकार किया जाय कि क्रमशः सील पर बना गुलाबी और हरा बटन रिजल्ट एवं क्लियर सेक्शन के ऊपर आये तथा सील का क्रमांक सील होने के पश्चात मशीन के ऊपर दिखे तत्पश्चात स्पेशल टैग के माध्यम से रिजल्ट सेक्शन को पूरी तरह सील कर दिया जाय जिससे सिर्फ क्लोज बटन दिखता रहे। स्पेशल टैग के ऊपर पीठासीन अधिकारी अपना हस्ताक्षर बनायें तत्पश्चात एड्रेश टैग के माध्यम से सी०यू० सील की जाय तथा यह सुनिश्चित करने के पश्चात कि पी०पी०पैट में कोई पर्ची नहीं बची है वी०वी०पैट को भी दो एड्रेस टैग के साथ सील कर दिया जाय, सभी हस्ताक्षर बनाये जाय। इसके पश्चात वी०वी०पैट को मतदान हेतु तैयार कर दिया जाय। पहला मतदान आने से पूर्व सभी एजेण्टों के सामने पीठासीन अधिकारी द्वारा सी०यू० का बटन दबाकर यह दिखाया जाय कि ई०वी०एम० में कोई भी वोट नहीं है। इस सम्बंध में एक घोषणा एक वाक्य में प्रारूप 17 ए के ऊपर पीठासीन अधिकारी द्वारा अंकित कर मतदान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई जानकारी का अच्छे से अध्ययन कर लें एवं ई0वी0एम0 के बारे में भी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि मतदान दिवस के दिन कोई दिक्कत न होने पाये। माकॅपोल की प्रक्रिया को भी सभी मतदान कर्मी पूरी तरह से समझ लें। प्रशिक्षण में यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या है तो यहीं पर उसकी जानकारी लेकर मतदान को व्यवस्थित ढंग से भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जा सके।
उन्होने बताया कि पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय को मिलाकर दोनों पाली में 218 पोलिंग पाटियों के कुल 872 कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। तथा मतदान कराने से सम्बन्धित सभी जानकारियां दी गयी। पीठासीन/मतदान अधिकारियों को मतदान प्रारम्भ होने से लेकर मतदान की समाप्ति तक के सम्बन्ध में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 06 कार्मिकों के नदारद पाये गये। जिसमें पार्टी संख्या-786 से शिवानी गोयल, पार्टी संख्या-784 से सुनीता शुक्ला, पार्टी संख्या-870 से अनुजा परासर, पार्टी संख्या-857 से काशी राम, पार्टी संख्या-952 से हरीश कुमार सिंह एवं पार्टी संख्या-975 से किस्मत अली के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है। उन्होने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान जो भी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतते पाये जायेंगे, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला बचत अधिकारी रामप्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार सहित अन्य मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षण हेतु नामित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *