01 November, 2024 (Friday)

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में ’’मतदान महोत्सव’’ कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

श्रावस्ती।  जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप ईशान प्रताप सिंह की अगुवाई में जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में मा0 प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा डा0 पी0 भास्कर आई0ए0एस0, मा0 प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 290-श्रावस्ती सिद्धार्थ मिश्रा, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में 11001  द्वीप प्रज्ज्वलित कर मतदाता जागरूकता से संबंधित ’’मतदान महोत्सव’’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का  भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं स्वच्छता कर्मियों के द्वारा 11001 द्वीप प्रज्वलित किए गए। कार्यक्रम में निकटतम ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 6000 लोग भी शामिल हुए, जिन्हें मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कई हजार मतदाताओं तक 27 फरवरी 2022 को मतदान करने का संदेश प्रचारित होगा एवं निःसंदेह जनपद श्रावस्ती के मतदान प्रतिशत में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों के मतदाताओं तक मतदान किए जाने के संबंध में जानकारी पहुंचेगी, जिससे जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन 27 फरवरी 2022 को जनपद में शत प्रतिशत मतदान कराए जाने हेतु किया जा रहा है। आज 11001 दीपक प्रज्वलित करके आसपास के गांव के लगभग 60 से 65 हजार लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है कि उनका मतदान विकास के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने वहीं पर उपस्थित सभी लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ भी दिलायी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान ने बताया कि आने वाले दिनों में बेसिक शिक्षा के समस्त विद्यालयों में रैली निकालकर, रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा इस हेतु अध्यापकों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में दिनांक 24 फरवरी को जगतजीत इंटर कॉलेज, इकौना में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है एवं कार्यक्रम के माध्यम से हजारों मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। दीपोत्सव कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी प्रवेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी रोहित, उपजिलाधिकारी आशुतोष, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक राजकुमार त्रिपाठी, हरगेन्द्र वर्मा, जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *