स्ट्रांगरूम में ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट के कमिशनिंग का कार्य हुआ प्रारम्भ।
श्रावस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश के निर्देश पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रयोग की जाने वाली ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मेक एम-3 माडल की मशीनों की कमीशनिंग का कार्य मतदान हेतु तैनात किये गये भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड, बैंगलोर के इंजीनियरों/तकनीकी कार्मिकों द्वारा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों/उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारम्भ हो गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमीशनिंग कार्य में लगे इंजीनियरों/तकनीकी कार्मिकों को निर्देश दिया है कि वह भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप कमीशनिंग कार्य दायित्व बोध के साथ पूरा करें, ताकि चुनाव को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
स्ट्रांगरूम में कमीशनिंग कार्य के दौरान रिटर्निंग आफिसर 289-भिनगा/उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, रिटर्निंग आफिसर 290-श्रावस्ती/ उपजिलाधिकारी आर0पी0 चौधरी, प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0-वी0वी0पैट/ उपनिदेशक कृषि कमल कटियार, जिला निर्वाचन कार्यालय के तुलसीरमण श्रीवास्तव सहित प्रत्याशी/प्रतिनिधिगण, कमीशनिंग कार्य में लगे अभियंतागण एवं तकनीकी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।