ग्रह मंत्री व मुख्यमंत्री के दो तारीख के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का डीएम अखिलेश सिंह,एसएसपी आकाश तोमर व वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश चौधरी सहित अन्य अन्य भाजपा नेताओं ने किया निरीक्षण
(सहारनपुर) ग्रह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो तारीख के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का डीएम अखिलेश सिंह,एसएसपी आकाश तोमर व वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश चौधरी सहित अन्य अन्य भाजपा नेताओं ने निरीक्षण किया। आपको बता दे कि आगामी 2 दिसम्बर को जनपद के पुंवारका में शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी का शिलान्यास ग्रह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर आज डीएम अखिलेश सिंह,एसएसपी आकाश तोमर व वरिष्ठ भाजपा नेता व जिलापंचायत सदस्य मुकेश चौधरी सहित अन्य भाजपा नेताओं कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीएम व एसएसपी द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री व मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे इस जनसभा में लाखों लोग हिस्सा लेंगे।
इस दौरान पुंवारका मडल अध्यक्ष,ठाठ सिंह,भाजपा नेता रविन्द्र पुन्डीर,मण्डल अध्यक्ष रजत सिंह,जिला मन्त्री अमित कुमार,मीडिया सह प्रभारी मनीष चौधरी,सुशील कुमार,रोहित त्यागी,विक्की महल आदि मौजूद रहें।