01 November, 2024 (Friday)

गुलाबी गैंग ने सामूहिक उपवास स्थल पहुँच बुंदेली समाज को दिया समर्थन तारा पाटकर का उपवास समाप्त कराने आल्हा चौक पहुंचे डीएम

महोबा। मध्यम वर्ग की दिक्कतों को लेकर पिछले एक हफ्ते से आल्हा चौक में उपवास पर बैठे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर से मिलने आज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार पहुंचे एवं उनकी मांगों को शासन तक पहुंचने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व गुलाबी महिला उत्थान समिति ( गुलाबी गैंग) की राष्ट्रीय कमांडर सुमन सिंह चौहान भी करीब आधा सैकड़ा महिलाओं के साथ तारा पाटकर को अपना समर्थन देने उपवास स्थल पहुंची।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने तारा पाटकर से कहा कि अस्पताल में डाक्टर व स्टाफ की कमी दूर करने के लिए वे शासन को पहले ही लिख चुके हैं। बाकी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र हम शासन को भेजेंगे। बुंदेली समाज के संयोजक बिजली बिल माफ करने, खाद्य तेल, डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतें घटाने के लिए 8 अक्टूबर से उपवास पर बैठे थे। पाटकर ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। उनको व्यापक जन समर्थन भी मिला। व्यापारी, वकीलों सहित तमाम सामाजिक संगठन उनके समर्थन में आकर खड़े हो गए थे। आज सुबह गुलाबी महिला उत्थान समिति की कमांडर सुमन सिंह चौहान भी उपवास स्थल पहुंची। इस मौके पर बुंदेली समाज के महामंत्री डा. अजय बरसैया, रमाकांत नगायच, अमरचंद विश्वकर्मा, इकबाल भाई, वीरेन्द्र अवस्थी व लाखन सिंह तोमर, गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड प्रभारी ललता सिंह, जिलाउपध्यक्ष मंजू देवी,गीता पाल, कारी कुशवाहा, चन्द्रकुर कुशवाहा ,ओमवती पाल, भूरी , परमि अहिरवार सावित्री अनुरागी ,गेंदा रानी अहिरवार, पार्वती, रेखा, जाकरा, रोशनी, रानी,गुलसन, शिवदेवी, साधना समेत करीब आधा सैकड़ा सदस्य मौजूद रही।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *