डीएम- एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन तथा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन
महोबा। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन अवस्थित सभा कक्ष में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्यायें सुनी गयीं तथा उनकी समस्या के निराकरण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।सैनिक सम्मेलन के उपरान्त जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जनपद के समस्त प्रशासनिक,पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें दुर्गा पूजा (नवरात्रि), दशहरा पर्व, मूर्ति विसर्जन, बारावफात सहित निकट भविष्य में होने वाले अन्य त्यौहारों तथा किसानों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिले के समस्त सीमा क्षेत्रों तथा मुख्य स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिये सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये ।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये कि अपराध एवं निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध मे तुलनात्मक समीक्षा, बरामदगी हेतु शेष अपहृत/अपहृता, गुमशुदा बच्चों की बरामदगी की समीक्षा, तहसील दिवस / समाधान दिवस व जनता दर्शन के लम्बित सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा। आगामी त्यौहार दुर्गापूजा/दशहरा के सम्बन्ध मे की गयी तैयारियों की समीक्षा। अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट किया जाये। अवैध शराब बिक्री /निष्कर्षण, मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाये। थाना क्षेत्र की बीट प्रणाली चुस्त दुरुस्त की जाय, बीट आरक्षी अपने बीट क्षेत्र के गणमान्य लोगों से निरन्तर संपर्क मे रहें व बीट क्षेत्र के असमाजिक तत्वों पर पैनी दृष्टि रख उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जघन्य अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देशन दिये गये। आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो की समीक्षा, पुराने मामलों के निस्तारण, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के फीडबैक के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिए गए। शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, वांछित अभियुक्त/ वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये, अनावरण हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा, साइबर अपराध के बढते हुये प्रकरणों के सम्बन्ध में साइबर क्राइम के सम्बन्ध में लगातार आमजनता को जागरुक किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आर0एस0 वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आर0के गौतम, एसडीएम सदर मो0 आवेश, एसडीएम चरखारी रमेश कुमार, एसडीएम कुलपहाड़ राकेश कुमार, सीओ सिटी रामप्रवेश राय, सीओ चरखारी उमेश चन्द्र, सीओ कुलपहाड़ तेजबहादुर सिंह व सभी शाखा कार्यालयों के प्रभारी व सभी थानों के प्र0नि0/थानाध्यक्ष मौजूद रहे ।