मंडलायुक्त ने महाराजा छत्रसाल स्टेडियम व् प्राथमिक विद्यालय टीकामऊ का किया औचक निरीक्षण
महोबा। जिले के नोडल अधिकारी/ मंडलायुक्त चित्रकूटधाम दिनेश कुमार सिंह ने सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह के साथ महाराजा छत्रसाल स्टेडियम महोबा तथा विकासखण्ड कबरई के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टीकामऊ का औचक निरीक्षण किया।
महाराजा छत्रसाल स्टेडियम के निरीक्षण में क्रीड़ाधिकारी को निर्देश दिए कि यहां पर सजावटी पौधे लगवाएं, इनकी नियमित देख- रेख के लिए किसी कर्मचारी को तैनात कराएं और जिला खेल प्रोत्साहन समिति के द्वारा यहां विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएं।इसके उपरांत नोडल अधिकारी महोदय ने प्राथमिक विद्यालय टीकामऊ का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता तथा ड्रेस, जूते- मोजे, बैग, मिडडे मील आदि के सम्बंध में फीडबैक लिया।शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के उद्देश्य से बच्चों से सवाल-जवाब किए।इस विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, ड्रेस, शिक्षा व्यवस्था आदि की स्थिति अच्छी न पाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की।साथ ही गौरव कुमार शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी, रश्मि सिंह सहायक अध्यापिका एवं नीरज कुमारी शिक्षामित्र का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सीडीओ को दिए।कक्षा 2 में 34 में से 21 बच्चे उपस्थित मिले जिनमें से 9 बच्चों ने स्कूल ड्रेस तथा 12 ने जूते-मोजे नहीं पहन रखे थे।इसी प्रकार कक्षा 5 के 35 बच्चों में से 20 बच्चे उपस्थित मिले जिनमें से 5 बच्चों ने ड्रेस तथा 11 बच्चों ने जूते-मोजे नहीं पहन रखे थे।कई बच्चे 1 से 10 तक के पहाड़े नहीं सुना पाए।नोडल अधिकारी ने इस मौके पर निर्देश दिए कि बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत रहे, विद्यालय में साफ सफाई रहे और सभी बच्चे साफ- सुथरी ड्रेस पहन पर क्लास में आएं।पठन-पाठन का कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाए ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें।उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी एबीएसए तथा अध्यापकों की है।आगे भी आकस्मिक रूप से विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा।यदि शिक्षा की गुणवत्ता न सुधरी तो सम्बन्धित पर कड़ी कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।