01 November, 2024 (Friday)

मिड डे मील में किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर होगी कार्यवाही- डीएम शहर के रामनगर में वृद्धाश्रम के लिए डीएम ने भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण

महोबा। जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह के साथ विकासखण्ड कबरई के ग्राम पंचायत श्रीनगर के प्राथमिक विद्यालय तथा श्रीनगर फोर्ट तथा शहर के राम नगर में वृद्धाश्रम के लिए भूमि आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।
श्रीनगर के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में डीएम ने पठन-पाठन, पुस्तक एवं ड्रेस वितरण तथा मिड डे मील आदि के बारे में जानकारी ली।उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब भी किये और कहा कि वे नियमित रूप से अध्ययन करें।प्रधानाध्यापक से वहां की समस्याओं के बारे में पूछा तो उन्होंने अवगत कराया कि यहां बेहतर पठन-पाठन हेतु दो अतिरिक्त कमरों की आवश्यकता होगी।डीएम ने कहा कि यहां की जो भी समस्याएं हैं उन्हें दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।विद्यालय में प्रेरणा तालिका नहीं भरे जाने को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और सख्त निर्देश दिए कि तालिका अविलम्ब पूर्ण करायी जाए।उन्होंने कहा कि मिड डे मील में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए अन्यथा कड़ी कार्रवाही होगी।बच्चों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। श्रीनगर फोर्ट के निरीक्षण में उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि फोर्ट में शौचालय व झाड़ियों की साफ-सफाई और वहां पार्क डेवेलपमेंट हेतु कार्ययोजना तैयार तैयार करायी जाए।ग्राम प्रधान व जेई मनीष को निर्देश दिए कि फोर्ट कैंपस में लाल मोरंग डलवाएं और  सजावटी पौधे रोपित कराये जाएं ताकि फोर्ट को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा सके।  इसके उपरांत डीएम द्वारा शहर के रामनगर में जी आई सी के पास वृद्धाश्रम के लिए जमीन देखी गयी और अधीनस्थ अधिकारियों को जमीन की नाप-जोख कर चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *