01 November, 2024 (Friday)

पेंशनर हमारे बीच का ही हैं हिस्सा-जिलाधिकारी।

श्रावस्ती।  पेंशनरों की समस्याओं को सुनने एवं उनका निराकरण किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता मे किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनर हमारे बीच का ही हिस्सा है। इनसे किसी प्रकार का अमानवीय व्यवहार न किया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याआंे को तत्काल समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पेंशनर दिवस के अवसर पर पेंशनरों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने  वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण हेतु किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हर वाजिब उनकी समस्याओं को त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो भी जिले में पेंशन के प्रकरण लम्बित है, उन पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय से निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी के सेवानिवृत होेने के 06 माह पूर्व से ही पेंशन के पूरे प्रपत्र पूर्ण कराते हुए सम्पूर्ण कार्यवाही कर ली जाए, ताकि सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को सेवानिवृति के दिन ही उनके देयकों का भुगतान कर दिया जाए। जिससे उन्हें बार-बार विभागों का चक्कर न लगाना पड़े।
वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जो ज्ञापन प्राप्त हुए उनका निस्तारण सक्षम स्तर पर संदर्भित कर दिया जायेगा। पेंशनरों के मांग पत्र को पूर्ण कराने के लिए पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा प्रदान किये गये साल को जिलाधिकारी एंव अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा पेंशनरों को भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सहायक कोषाधिकारी अवधेश यादव ने किया।
इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक के0के0 वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी के आशुलिपिक एस0पी0 सिंह, संरक्षक सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक संघ परशुराम त्रिपाठी, गंगा राम मिश्र,  फौजदार मिश्र, गुरू नरायण पाठक, ओम प्रकाश वर्मा, राम बहादुर पाल, प्रेम नरायण यादव, गुरू बचन सिंह, एवं कोषागार के विजय कुमार रस्तोगी, प्रवीण कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यकारी मंत्री दिवाकर शुक्ला, वरिष्ठ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलामंत्री एस0पी0 सिंह एवं महेश कुमार गुप्ता, संयुक्त राज्य कर्मचारी के संरक्षक दिनेश कुमार विश्वकर्मा, पेंशनर संगठनों के पदाधिकारीगण सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *