जिलाधिकारी ने नवनिर्मित ’पेंशनर शेड’ का फीता काटकर किया लोकार्पण
श्रावस्ती। पेंशनर दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित पेंशनर शेड का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज पेंशनर दिवस के अवसर पेंशनर शेड का लोकार्पण किया गया है, जिससे कि बुजुर्ग पेंशनरों को बैठने की सुविधा प्रदान होगी। यदि वह कोषागार में अपने पेंशन के सम्बन्ध में कोई जानकारी लेने आते है तो अब उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि निर्माण कराये गये शेड में आराम से बैठ सकते है। उन्होने यह भी कहा कि इस पेंशनर शेड के बनने से दूर-दराज से आये पेंशनरों को अधिक सुविधा मिलेगी। पेंशनर शेड में पीने का स्वच्छ पानी, पंखा बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। जिससे बुजुर्ग पेंशनरों को कोई दिक्कत न होने पाये।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, प्रभारी सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहित कोषागार, कलेक्ट्रेट एवं सूचना परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।