01 November, 2024 (Friday)

मरीजों को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं समय से हो मुहैया-जिलाधिकारी।

श्रावस्ती। जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय में होने वाले एन0क्यू0ए0एस0(नेशनल क्वालिटी एश्योरेंश सिस्टम) असैसमेंट की तैयारी हेतु जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में सभी नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार जन-जन को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रतिबद्ध है, इसलिए संयुक्त जिला अस्पताल में आने वाले हर मरीजों को बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ सेवा भाव के रूप में सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएं, ताकि मरीजों को ईधर-उधर भटकना न पड़े। बैठक में  डा0 बी0एन0 वर्मा को अस्पताल का क्वालिटी नोडल नामित किया। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्य अगले 2-3 दिनों में पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी नोडल अधिकारी रोस्टर बनाकर 2 से 5 बजे के अन्तराल को पूर्ण करने हेतु कार्य योजना बनायें। बिजली विभाग एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर कार्य कराना सुनिश्चित करें। साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जाए।
उन्होने अस्पताल में खड़ी खराब एम्बुलेन्सों को स्टेट एम्बुलेंस विभाग, उ0प्र0 से बात कर हटाने हेतु निर्देश दिया। इसके साथ ही एम्बुलेन्स पार्किंग हेतु टीनशेड का निर्माण कराया जाए। अस्पताल के सभी पुराने उपकरणों को निष्प्रयोज्य कराने एवं आवश्यक दवाओं, उपकरणों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी से अस्पताल गेट पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 जेता सिंह, यूनीसेफ के डा0 एच0सी0 पालीवाल, डा0 एन0एन0 पाण्डेय, डा0 दीपशिखा मिश्रा, डा0 अजय गौतम, डा0 विनय वर्मा, डा0 रोहित, डा0 राम समुझ चौधरी, डा0 प्रदीप कुमार, स्टाफ नर्स सपना सिंह, वैशाली सिंह, नाहिद फातिमा, मयूरी सिंह सहित अस्पताल के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *