01 November, 2024 (Friday)

कागज पर नही धरातल पर दिखना चाहिये शिकायतों का निस्तारण-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। शासन के मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस में आये हर फरियादियों की छोटी बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए और कागज पर नही बल्कि धरातल पर शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय, ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जॉच की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उक्त विचार तहसील इकौना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व व अन्य  विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए। राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रो में टीम बनाकर प्राप्त शिकायतो का निस्तारण पुलिस के सहयोग से करें और इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होने सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाये इसका ध्यान रखा जाय, यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली तो सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल/राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवायी सुनिश्चित की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस इकौना में प्रार्थी कमलादेवी पत्नी सहजराम निवासी महदेईया ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर  जमीन पर बने मकान की पैमाइश कराने की गुहार लगायी। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने वहीं पर उपस्थित उपजिलाधिकारी इकौना को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
तहसील दिवस में  जगदम्बा प्रसाद निवासी महादेव जगदीश ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि तहसील व परगना इकौना के गाटा संख्या-662 के दक्षिण तरफ व 653 के उत्तर तरफ चकमार्ग है जो खाली नही है। जिसको कुछ लोगों द्वारा जबरिया जोत लिया गया है। जिसके कारण कृषि कार्य में प्राथी एवं अन्य कास्तकारों को आने-जाने में समस्या उत्पन्न हो रही है। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी इकौना को अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने अपने विभाग से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उपजिलाधिकारीगण  उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस इकौना में कुल 162 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर ही 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस जमुनहा में 31 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील भिनगा में कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना आर0पी0 चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना एम0पी0 शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0पी0 भार्गव, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *