23 November, 2024 (Saturday)

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर लिया टीकाकरण का जायजा

श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय रघुवीर पुरवा के आंगनबाड़ी केन्द्र में ’’विलेज हेल्थ सेनिटेशन न्यूटेªशन डे’’ पर चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने निर्देश दिया कि ड्यू लिस्ट के अनुसार समय से हो बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण के साथ-साथ छूटे पात्र लोगों को कोविड-19 का टीका भी लगाना सुनिश्चित किया जाए, और यह भी ध्यान रखा जाए कि गांव का कोई भी बच्चा, गर्भवती महिलाएं तथा कोविड वैक्सीनेशन से वंचित लोग किसी भी दशा में टीकाकरण से वंचित न रहने पायें, ताकि शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा दिये जा रहे पुष्टाहार की भी जानकारी चाही तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा कोई सन्तोष जनक जवाब नही दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी से आंगनबाड़ी केन्द्र में अबतक आये पुष्टाहार एवं अबतक वितरण किये गये पुष्टाहार की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आर0पी0 चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव, यूनीसेफ के डी0एम0सी0 अमित श्रीवास्तव एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी इकौना उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *