धान खरीद में तेजी लायें अधिकारीगण-जिलाधिकारी
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान ज्ञात हुआ कि वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य योजना के तहत जनपद का कुल 44300 मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 14 दिसम्बर, 2021 तक कुल 9049.430 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जो कि लक्ष्य का 20.428 प्रतिशत है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुये उपस्थित केन्द्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाने तथा क्रय किये गये धान का भुगतान सम्बन्धित कृषक को 72 घण्टे के अन्दर हर हाल में किये जाने के निर्देश दिये।
इस पर जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में आये दिन धान के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया जाता है और सभी धान क्रय केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिले में कुल 36 धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिसमें से अबतक सभी क्रय केन्द्रों पर 1554 किसानों से खरीद की गयी है। अबतक किसानो को कुल 1755.58 लाख के सापेक्ष 1205.29 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होने यह भी बताया है कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर बोरों की उपलब्धता, ई-पॉश मशीन, नमी मापक यंत्र, कृषकों को भुगतान की स्थिति, राइस मिल को दिया गया धान, केन्द्र पर तिरपाल पॉलीथीन की उपलब्धता, सामियाना, तख्त, दरी, पीने का पानी आदि की व्यवस्था की गई है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष 25 प्रतिशत से कम खरीद करने वाले क्रय केन्द्र प्रभारियों को फटकार लगाते हुए अधिक से अधिक धान की खरीद के निर्देश दिये है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि क्रय केन्द्रों से कोई भी किसान वापस न किया जाए, इसका भी ध्यान रखा जाए। अवशेष कृषकों का 550.29 लाख भुगतान न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगायी और जल्द से जल्द भुगतान के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा सहित समस्त केन्द्र प्रभारीगण उपस्थित रहे।