05 December, 2024 (Thursday)

निरीक्षण के दौरान गौशाला लिपिक को निर्देश देते नगरायुक्त कार्यों को लंबित न रख समयबद्ध निपटारा करें: नगरायुक्त -निगम का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए निर्देश

सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यों को लंबित न रखकर समयबद्ध और त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रुम में आने वाली शिकायतों का भी शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने नगर निगम के अनेक विभागों व व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सोमवार की सुबह नगर निगम के अनेक विभागों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि आचार संहिता का अर्थ यह नहीं है कि हम हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाएं। उन्होंने कहा कि निगम का कार्य जनसेवा का है और यह सेवा निरंतर जारी रहनी चाहिए। उन्होंने जनता से सम्बंद्ध निगम से होने वाले कार्यों और  शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निपटारा करने पर जोर दिया। उन्होंने कंट्रोल रुम में आने वाली शिकायतों और उनके निष्पादन की भी समीक्षा की। नगरायुक्त ने कर अधीक्षक विनय शर्मा को निर्देश दिया कि प्रवर्तन दल के साथ टीमों को शहर में भेजकर बकाया टैक्स की वसूली कराएं।
नगरायुक्त ने गौशाला प्रभारी को निगम परिसर में एक स्टॉल लगवाने के निदेश दिए। जहां निगम उत्पादों जैविक खाद, गोनाईल (फिनाईल), दिए आदि लोगों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराये जा सके। नगरायुक्त ने बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए दिल्ली रोड और बेहट रोड के बिजली के खंभों पर लगी लड़ियों को भी ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम के सौंदर्यकरण के लिए निगम परिसर में अनेक स्थानों पर पंेटिंग व लाइटें लगाने के भी निर्देश दिए।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *