सपाईयों ने नवनियुक्त प्रदेश सचिव व प्रत्याशीडा.धर्मसिह सैनी का किया भव्य स्वागत
( सहारनपुर ) समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन ने कहा समाजवादी पार्टी ही सभी वर्गो की सच्ची हितैषी है इसलिए जनता का रुझान तेजी से सपा की ओर बढ रहा है जिसके दम पर सपा जिले की सभी सातो विधानसभा सीटो पर अपना परचम लहरायेगी नवनियुक्त प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन आज नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बांदूखेडी मे सपा नेता चौधरी प्रवीन बांदूखेडी के आवास पर आयोजित अपने व नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी डा धर्मसिंह सैनी के स्वागत व सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि सपा हाईकमान ने टिकट वितरण मे सभी जाति व धर्म के लोगों का पूरा ध्यान रखा है ताकि सर्वसमाज का समर्थन हासिल कर उत्तर प्रदेश मे सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सके उन्होंने नकुड़ विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डा धर्म सिंह सैनी को रिकॉर्ड मतो से जिताने की भी अपील की।
नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी डा धर्म सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने दलित व पिछडे वर्ग की हितों की रक्षा के लिए सपा का दामन थामा है क्योंकि भाजपा के शासन काल मे दलित व पिछडा वर्ग के लोगों के अधिकारो का हनन किया गया उन्होंने कहा कि प्रदेश मे भाजपा की जालिम सरकार से निजात दिलाने के लिए सपा प्रत्याशियों को रिकार्ड मतो से जिताने का काम करे
इसदौरान सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी अशोक चौधरी बुढ़ेडा,विनय माजरा, बिर्जेश चौधरी,जी सेठपाल चौधरी, डॉ ओमपाल, ओमपाल सैनी जी व जिला सचिव प्रमोद, बालिस्टर नकुड़, संजीव चौधरी नकुड़ अनिल चौधरी टोली बबलू टोली, बबलू प्रधान,सुधांशु गुर्जर आदि मौजूद रहे