नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदल कर पूरी बस ही बेच डालते थे, तीन अरेस्ट



सहारनपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बस का चेसिस नंबर और नंबर प्लेट बदलकर उसे मोटे दामों में बेच देते थे। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके पास से पुलिस ने छह बसें, फ़र्ज़ी नंबर प्लेट्स, ग्राइंडर मशीन आदि बरामद किया है। पुलिस लाइन में एसपी सिटी राजेश कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया है।