ग्लोकल विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाना मेरा पहला कदम होगा डॉ सैयद अकील अहमद



(सहारनपुर )ग्लोकल विश्वविद्यालय में नए कुलपति का स्वागत समारोह का आयोजन हुआ जिसमें चांसलर हाजी मोहम्मद इकबाल ने नवागत कुलपति डॉ सैयद अकील अहमद का यूनिवर्सिटी के खचाखच भरे सभागार में स्वागत किया स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त कुलपति डॉ सैयद अकेले अहमद ने कहा कि आने वाला समय ग्लोकल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का है विश्व में ब्रोकन अपना मुकाम हासिल कर रहा है उन्होंने अध्ययन अध्यापन अध्यापकों से अनुरोध किया कि वह छात्रों में अनुशासन का पूरा ख्याल रखें और छात्र की मनमानी और इमानदारी से शिक्षा पूरा करने पर ध्यान दें क्योंकि उनके माता-पिता उनके भविष्य को सुधारने में लगा हुआ है उन्होंने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से उम्मीद की कि वह आगे चलकर अपने क्षेत्र अपने अभिभावक का नाम रोशन करते हुए कड़ी मेहनत करें क्योंकि किसी की मेहनत को परवरदिगार खाली नहीं जाने देता नवागत कुलपति ने यूनिवर्सिटी के परिवेश को सर आते हुए कहा की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का बहुत अच्छा माहौल है शोध के बड़ी संभावना है शिवालिक पर्वत की वादियों एवं प्रकृति की गोद में विद्यार्थी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने आप को शारीरिक, आध्यात्मिक एवं दायित्व पूर्ण जीवन को साधने में सफल होंगे इस अवसर पर वीसी सतीश कुमार रजिस्ट्रार निजामुद्दीन पूर्व चांसलर वाजिद अली डॉक्टर रईस अहमद आदि मौजूद रहे।