01 November, 2024 (Friday)

नोडल अधिकारी ने कई प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयो का का निरीक्षण कर लिया व्यस्थाओं का जायजा।

श्रावस्ती।  जिले के सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयो का सर्वे कर यह देख लिया जाय कि सभी विद्यालयो में बच्चों हेतु पेयजल, शौचालय में जलापूर्ति व्यवस्था आदि का सुचारू रूप से संचालन हो रहा  हैं या नही। यदि कही कोई कमी मिलती है तो उन विद्यालयों की सूची बनायी जाय, और उस कमी को एक माह में अभियान चलाकर उन्हें दुरुस्त करायें। ताकि बच्चों को अध्ययन के दौरान उन्हें कोई दिक्कत न होने पाए। जिससे कि विद्यालय के कैम्पस में ही उन्हें सभी आधार भूत/मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जा सके।
उक्त निर्देश विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत क्रमशः प्राथमिक विद्यालय मिश्र पुरवा, प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर, करनपुर एवं प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय नासिरगंज का आकस्मिक निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं/व्यवस्थाओ का जायजा लेने के दौरान जिले के नोडल अधिकारी/प्रदेश के प्रमुख सचिव नियोजन आमोद कुमार ने दिया है।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार हर बच्चे को शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म एवं मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को पढ़ाई के दौरान कोई दिक्कत न होने पावे। सभी तीनों विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान बच्चों के लिए पेयजल का संचालन एवं शौचालयों में जलापूर्ति का ढंग से संचालन न पाये जाने पर वहीं पर उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा को ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होने एक माह के अन्दर सभी विद्यालयों में सर्वे कर यह देखने का निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था/शौचालयों में जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से है, या नहीं। यदि कोई कमी मिलती है तो उसे हर हाल में एक माह के अन्दर दुरूस्त किया जाए। ताकि बच्चों को विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं मिल सके। और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न होने पावे।
नोडल अधिकारी ने यह भी कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत नवनिहाल/बच्चे कच्चे घड़े के समान है। उनको तराश कर उनके उज्ज्वल भविष्य को बनाना अध्यापक/अध्यापिकाओं का दायित्व है। इसलिए सभी अध्यापक/अध्यापिकाएं दायित्व बोध के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनकी जिन्दगी को संवारे ताकि ये बच्चे पढ़-लिखकर अपना नाम रोशन कर सके।
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी टी0के0 शिबु, मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव, तहसीलदार नरायण सिंह, खण्ड विकास अधिकारी डा0 जितेन्द्र नाथ दुबे, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं सचिव उपस्थित रहे।
तदोपरान्त नोडल अधिकारी ने पटना वीरगंज के लार्ड कृष्णा कृषि इण्टर कालेज में स्थापित बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखने का निर्देश उपजिलाधिकारी जमुनहा को दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *