01 November, 2024 (Friday)

विधायक एवं सीडीओ ने सोनवा में किया नवीन आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ।

श्रावस्ती। विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवा में नवीन आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के दौरान मा0 विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवा को 100 बेड की क्षमता वाला कोविड-19 एल-2 अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है। यहां पर भर्ती मरीजों को आक्सीजन गैस की कोई दिक्कत न होने पाये, इसके लिए विधायक निधि से इस आक्सीजन प्लांट का निर्माण कराकर आज से इसका शुभारम्भ हो रहा है, जो इस क्षेत्र के मरीजों को स्वस्थ्य बनाने के लिए वरदान साबित होगा। देश एवं प्रदेश की सरकार जन-जन को स्वस्थ्य रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा सभी अस्पतालों में मरीजों को स्वस्थ्य बनाने के लिए सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है। ताकि जन-जन को स्वस्थ्य रखा जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस आक्सीजन प्लांट के संचालित होने से आस-पास के लोगों को अब ईलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा। उन्हें सी0एच0सी0 में ही मुहैया हो जायेगा। जिससे कि कोविड-19 जैसी महामारी व अन्य बीमारियों में लोगों को आक्सीजन की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव ने कहा कि यह नवीन अस्पताल 100 बेड क्षमता का बनाया गया है। इससे निश्चित ही इस क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सुविधा से लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातन हेलिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 राकेश भारती, विनय तिवारी (बिन्नू तिवारी) सहित अन्य चिकित्सकगण, पैरामेडिकल कर्मी तथा जनसमूह उपस्थित रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *