01 November, 2024 (Friday)

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न ।

श्रावस्ती। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1200 मतदाताओं के आधार पर करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके के कम में मतदेय स्थलों का सम्भाजन हेतु समय सारणी निर्धारित की गयी है, जिसके अनुसार आज वर्तमान सांसद, विधानसभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजन के पश्चात् शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रुप दिया गया। 15 सितम्बर को कण्ट्रोल टेबल की इन्ट्री की जायेगी तथा 17 सितंबर को विधानसभा क्षेत्रवार सभी संलग्नकों सहित मतदेय स्थलों की सूची को जिला निर्वाचन कार्यालय को ई0आर0ओ0 द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थलों के सम्बंध में जनपद के राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मा0 विधायक द्वारा दिये गए बूथवार सुझाव पर विस्तृत चर्चा की गयी। प्राप्त सुझावो पर उपस्थित सभी की सहमति व्यक्त की गई। ततपश्चात बैठक का समापन करते हुये धन्यवाद ज्ञापित करते बैठक समाप्त की गई।
इस अवसर पर मा0 विधायक भिनगा मो0 असलम राईनी, जिला महामंत्री भाजपा रमन सिंह, राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष राजकुमार ओझा, बसपा के जिला महासचिव सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद, सपा के जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव, उपजिलाधिकारी क्रमशः जमुनहा प्रवेन्द्र कुमार, इकौना आर0पी0 चौधरी, भिनगा राजेश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त उपजिला मजिस्ट्रेट शिवध्यान पाण्डेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक तुलसी रमण श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सभी सम्बन्धित राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *