05 December, 2024 (Thursday)

नगर निगम में अधिकारियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा करते मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम शहर में वैक्सीनेशन के लिए 100 टीमें लगाएं: मंडलायुक्त – मंडलायुक्त ने की नगर निगम में अधिकारियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा

सहारनपुर। मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने सभी बीडीओ, मेडिकल इंचार्ज आफिसरों से कहा है कि वे मंदिरों, गुरुद्वारों, बैंकों, पीठ बाजार और जहां हर समय आवाजाही रहती है ऐसे सभी स्थानों पर लोगों को रोक-टोककर उनके टीकाकरण की जानकारी लें और जो छूट गए हैं उनका टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि मदरसों में भी जो लोग टीकाकरण से रह गए हैं उनका भी टीकाकरण अवश्य कराएं।
मंडलायुक्त लोकेश एम नगर निगम में मंगलवार को सहारनपुर जनपद में वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को लेकर सभी बीडीओ, मेडिकल इंचार्ज आफिसरों व नगर निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मंडलायुक्त को बताया कि नगर निगम शहर में 64 टीमें लगाकर वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है तथा लोगों को रास्ते में रोक-टोककर उन्हें टीकाकरण के लिए जागरुक कर रहा है। उन्होंने मंडलायुक्त को आश्वस्त किया कि दो दिन में ही शहर में वैक्सीनेशन करीब 20 हजार और हो जायेगा। नगर स्वास्थय अधिकारी कुनाल जैन ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे में सामने आ रहा है कि अनेक लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है लेकिन वह पोर्टल पर दर्ज नहीं हुयी है। अनेक बीडीओ ने भी इस तरह की जानकारी दी। इस पर मंडलायुक्त लोेकेश एम ने कहा कि जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है और उनका नाम पोर्टल पर नहीं आ रहा है ऐसे लोगों के कोरोना प्रमाण पत्र लेकर, आशा या आंगनवाडी कार्यकत्रियों के रजिस्टर से मिलान कर उन्हें पोर्टल पर चढ़वायें।
मंडलायुक्त ने सहारनपुर शहर में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए सौ टीमें लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ से कहा कि इसके लिए वे आईएमए, नर्सिंग स्कूलों और रोटरी क्लब के साथ बैठक कर उनसे मदद लें। उन्होंने कहा कि यदि शहर में वैक्सीनेशन में तेजी आयेगी तो जिले में वैक्सीनेशन का ग्राफ भी बढ़ जायेगा। उन्होंने एक-एक कर सभी ब्लाकों के बीडीओ और मेडिकल इंचार्ज आफिसरों से उनके क्षेत्र की जनसंख्या, प्रथम डोज के लिए टीकाकरण कितने लोगों का होना है तथा कितने लोगों को टीका लगा है और कितने बाकि रह गए है, तथा उन्हें कब तक टीका लग जायेगा। उनके क्षेत्र में कौन सा गांव टीकाकरण में सबसे पीछे है और वहां टीकाकरण के लिए क्या रणनीति बनायी गयी है, आदि की विस्तार से जानकारी ली। मंडलायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन टीमें एक स्थान पर जाकर केवल बैठे नहीं बल्कि वहां आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर उन्हें वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करें। उन्होंने धलापड़ा, समसपुर कलां, महेसरी कलां, पहाड़पुर आदि गांवों के सम्बंध में बीडीओ से मिले फीड बैक पर निर्देश दिए कि ऐसे गांवों में सम्बद्ध एसडीएम जाकर लोगों को समझाएं और उनका टीकाकरण कराए। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सभी टीमों से पूछा कि दूसरी डोज के लिए कितने लोगों का समय ओवर डियू हो गया है, और उनके वैक्सीनेशन में ढ़ील क्यों दी जा रही है। जिलाधिकारी ने दूसरी डोज में भी तेजी लाने पर भी जोर दिया। बैठक में सीएमओ डॉ.संजीव मांगलिक व वैक्सीनेशन की अर्बन प्रभारी डॉ.मीनू गोयल सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
——————
60 वर्ष से अधिक वालों को सहायता देकर लाएं
सहारनपुर। मंडलायुक्त लोकेश एम ने बीडीओ व मेडिकल इंचार्ज आफिसरों के साथ वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि देखने में आ रहा है कि 60 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयु के अधिकांश लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त होते है। उन्होंने निर्देश दिए कि 60 प्लस के लोगों को सहारा देकर वैक्सीनेशन कैंप तक लाएं और उन्हें टीका लगवाएं।
——————–
शहर में निगम ने बनाए 11 नोडल अधिकारी
सहारनपुर। मंडलायुक्त ने समीक्षा के दौरान नगर स्वास्थय अधिकारी से जानना चाहा कि शहर के कितने वार्ड ऐसे है जहां वैक्सीनेशन की स्थिति खराब है। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन ने बताया कि शहर के 17 वार्डों में वैक्सीनेशन कम हुआ है, लेकिन वहां भी निगम द्वारा क्षेत्रीय पार्षदों को लेकर डोर टू डोर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि ऐसे तीन-तीन या चार-चार वार्डो को लेकर नोडल अधिकारी बनाएं जो अपनी निगरानी में लोगों को जागरुक कर वैक्सीनेशन कराएं। नगर स्वास्थय अधिकारी ने बताया कि दोनों मुख्य सफाई निरीक्षकों सहित सभी 11 इंस्पैक्टरों को पांच-पांच वार्डो का नोडल बनाकर वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है।
——————————
फोटो-कंट्रोल रुम निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों से जानकारी लेते मंडलायुक्त लोकेश एम
मंडलायुक्त ने किया कोविड कंट्रोल रुम का निरीक्षण
सहारनपुर। मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने कोरोना वैक्सीनेशन समीक्षा से पहले जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के साथ नगर निगम परिसर स्थित आईसीसीसी कमांड कंट्रोल सेंटर में बनाये गए कोविड कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया और वहां तैनात चिकित्सकों से पूछा कि वे कोरोना मरीजों का हाल चाल कैसे पूछ रहे है, किस तरह कॉल कर रहे है तथा उनसे मिल रहे फीड बैक को आगे कहां प्रेषित कर रहे है। मंडलायुक्त ने कंट्रोल रुम में तैनात सभी चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *