04 December, 2024 (Wednesday)

कोरोना टीके के सुरक्षित होने की जानकारी देते डॉ.कलीम अहमद

सहारनपुर। शहर काजी नदीम अख्तर और जामा मस्जिद प्रबंधक मौलवी फरीद ने लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन हमें कोरोना से बचाती है और सुरक्षित करती है। उन्होंने कहा कि जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त है उन्हें कोराना टीका जरुर लगवाना चाहिए। इस अपील के साथ ही शहर काजी और पांच अन्य मौलानाओं ने नगर निगम परिसर स्थित कोरोना कैंप में कोरोना वैक्सीन लगवाकर कोरोना टीका पूर्णतः सुरक्षित होने का संदेश भी दिया।
नगर निगम द्वारा सोमवार को मुस्लिम तंजीमों, मदरसों व मस्जिदों के प्रतिनिधियों की आयोजित बैठक में शहर काजी और मौलवी फरीद ने तंजीमों के सभी प्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि कोरोना वैक्सीन कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है और यह अनिवार्य रुप से सबको लगवाना चाहिए।  मुस्लिम तंजीमों व मदरसो और मस्जिदों के प्रतिनिधियों ने भी एक मत से कोरोना वैक्सीनेशन का समर्थन किया। मौलवी फरीद ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि पांचों वक्त की नमाज के बाद मस्जिदों से भी कोरोना वैक्सीनेशन कराने का ऐलान कराया जायेगा।
शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ.कलीम अहमद ने भी कोरोना से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देखने में आया है कि जिन लोगों को कोरोना के टीके लग चुके थे वे कोरोना की चपेट में आये जरुर लेकिन कोरोना से उन्हें जीवन का नुकसान नहीं हुआ। सीएम ओ डॉ.संजीव मांगलिक ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए भी कोराना टीका पूरी तरह सुरक्षित है।
इससे पूर्व जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि कोरोना जिस तेजी से बढ़ रहा है ऐसा न हो कि चुनाव के समय उसकी भयावहता बढ़ जाएं। इसलिए यह जरुरी है कि सहारनपुर में शत-प्रतिशत वैकसीनेशन कराया जाएं, और यह सबके प्रयास से ही संभव है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जैसे मुस्लिम बाहुल्य वाले जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है लेकिन सहारनपुर अभी 82 प्रतिशत के साथ काफी पीछे है। उन्होंने सभी से मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंस पर जोर दिया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि कहीं 10 लोग भी टीकाकरण चाहते हैं और वह फोन कर हमें बताते हैं तो वहां विशेष टीम भेजकर टीकाकरण कराया जायेगा। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन ने शहर की अनेक कॉलोनियों का जिक्र करते हुए उन कालोनियों में कोरोना टीकाकरण कराने में मुस्लिम तंजीमों से मदद की अपील की। बैठक के बाद शहर काजी नदीम अख्तर के अलावा मौ.आरिफ खां, फैजल अहमद, वसीम अहमद, मौलाना सोबान आदि ने भी निगम परिसर में कोराना कैंप में टीकाकरण कराया।
बैठक में उक्त के अलावा आल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिलाध्यक्ष मौलाना डॉ.अब्दुल मालिक मुगीसी, मौलाना साजिद मजाहिरी,अध्यक्ष जमीयत उलेमा सहारनपुर, मौलाना अहमद मजाहिरी मजाहिर उलूम वक्फ सहारनपुर, शेरशाह आजम मुस्लिम इत्तेहाद कांफ्रेंस सहारनपुर, मजहर उमर खान वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया, मौलाना शमशेर कासमी प्रबंधक जामिया दावत उल हक रामपुर मनिहारान, इनाम रसूल जमाते इस्लामी हिन्द सहारनपुर, मौलाना हारिस मजाहिरी इस्लाहे मुशायरा सोसायटी, मौलाना मोहसिन नदवी प्रबंधक मदरसा सैयद सुलेमान सहारनपुर, मौलाना दिलशाद मजाहिरी प्रबंधक मदरसा इशातुल उलूूम,कारी शमीम पीकी, मौलाना आरिफ रशीदी, मौलाना वासिफ रशीदी, हाजी इरफान, मौलाना फुजैल मजाहिरी,हाजी इरफान व डॉ.चांद खान के अलावा सीएमओ डॉ.संजीव मांगलिक व एसीएमओ डॉ.ए के सैनी आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *