19 May, 2024 (Sunday)

नगर निगम में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए निगम ने ताकत झौकी सड़क पर कहीं भी आंख से कूड़ा दिखाई न दे: नगरायुक्त

सहारनपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए नगर निगम ने पूरी ताकत झोक दी है। ब्रहस्पतिवार को नगरायुक्त ने निगम के अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक कर सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए रणनीति बनायी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगरायुंक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सफाई व्यवस्था इतनी बेहतर हो कि सड़कों पर कहीं भी आंख से कूड़ा दिखाई न दे। उन्होंने पुलों, मुख्य मार्गाे, चौराहों-तिराहों को लक्ष्य कर हर रोज क्रमवार विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति को किसी भी मुख्य मार्ग पर यदि कूड़ा नहीं दिखता है तो तभी निगम की सफाई व्यवस्था बेहतर मानी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने शहर को देहरादून से भी बेहतर बनाना है लेकिन उसके लिए कुछ नया करना होगा, ताकि जनता के बीच यह सकारात्मक संदेश जा सके कि नगर निगम शहर को कुड़ा मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने सहारनपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन लाने और शहर को कूडा मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।
नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी होटल व बैंकटहॉल स्वामियों, नर्सिंग होम के संचालक डाक्टरों से मिलकर उन्हें उनके स्तर पर कूड़े का निस्तारण करने के बारे में जागरुक करें और जानकारी दंे। सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि जिस दुकानदार की दुकान के बाहर कूड़ा दिखाई दे उसे पहले समझाएं और यदि वह नहीं मानता तो उस पर भारी जुर्माना लगाएं। उन्होंने डस्टबिन न रखने वाले दुकानदारों तथा नालियों में गोबर बहाने वाले डेरी स्वामियों केे भी चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन शौचालयों में कोई टूट फूट बाकि है उसे 48 घंटे में हर हाल में ठीक कराएं।
उन्होंने अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन को हर रोज वार्डो में शौचालयों व सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों व सफाई नायकों को चेतावनी दी कि वे अपने अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें चंूकि अधिकारियों की ये निरीक्षण रिपोर्ट सीधे शासन को भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि आईटीसी निगम को 80 कम्युनिटी कम्पोस्टर देने जा रहा है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार होगा। उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी व सफाई निरीक्षकों को उन स्थानों का चयन करने के निर्देश दिए जहां उन्हें रखा जायेगा। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा के अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल सहित सभी सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *