04 December, 2024 (Wednesday)

मण्डलायुक्त द्वारा विकासखण्ड कार्यालय गंगोह का किया गया औचक निरीक्षण बीडीओ गंगोह को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही लेखाकार एवं सहायक विकास अधिकारी का वेतन रोका

सहारनपुर मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 द्वारा विकासखण्ड गंगोह कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। खण्ड विकास अधिकारी गंगोह की खराब कार्यशैली व उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन न कर दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के लिए इन्हे प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिये गये तथा एडीओ श्री उपेन्द्र सिंह को स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों की जानकारी न होने एवं विकास खण्ड के लेखाकार व सहायक विकास अधिकारी की अनाधिकृत अनुपस्थिति के लिए अग्रिम आदेशों तक इनका माह मार्च 2022 का वेतन रोके जाने के आदेश दिये गये। श्री लोेकेश एम0 द्वारा पूर्व में कार्यालय प्रबंधन विषय पर खण्ड विकास अधिकारियों के साथ की गयी बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का बिंदूवार जायजा लिया गया। बैठक में दिये गये निर्देशों का खण्ड विकास अधिकारी के स्तर पर पूर्णतः अनुपालन नहीं किया गया। नोटिस बोर्ड पर लाभार्थीपरक/जनोपयोगी योजनाओं की एक्टिविटी के फोटोग्राफ देखने को नहीं मिले। कार्यालय अभिलेख जैसे आर0टी0आई0, आई0जी0आर0एस0 व जन शिकायत पंजिकाओं में प्रतिवष्टियां अपूर्ण पाई गयी तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पंजिकाओं का नियमित सत्यापन भी नहीं किया गया है। डिस्पैच पंजिका में पत्रों की अधूरी प्रविष्टियां देखी गयी। कार्यालय कक्षों में स्लैब्स के ऊपर पुराने रिकार्ड अस्त-व्यस्त स्थिति में रखे पाये गये। बीडीओ स्वयं सहायता समूहों द्वारा की जा रही गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं दे सके। ए0डी0ओ0 (आई0एस0बी0) से स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर वह कोई उत्तर नहीं दे पाये। निरीक्षण के समय लेखाकार अनुपस्थित रहे। बताया गया कि लेखाकार के पास 02 ब्लॉक का चार्ज है अभी कुछ समय में कार्यालय पंहुचने वाले है किंतु एक घण्टे से अधिक समय तक प्रतीक्षा करने पर भी लेखाकार उपस्थित नहीं हुए, जिस कारण ग्रान्ट रजिस्टर पार्ट-1, 2 व 3 का निरीक्षण नहीं किया जा सका। उपस्थिति पंजिका में श्री सुजीत कुमार वर्मा, लेखाकार की 08 मार्च 2022 के बाद से कोई उपस्थिति दर्ज नहीं है। इसी प्रकार त्रिलोचन सिंह, स0वि0अ0 की भी 25 मार्च के बाद उपस्थिति दर्ज नहीं है। निरीक्षण के समय संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव साथ रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *