04 December, 2024 (Wednesday)

पीएम स्वनिधि योजना के प्राप्त आवेदनों को बैंक 03 दिन के अंदर निस्तारित करें – मण्डलायुक्त पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही करने वाले बैंकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही – लोकेश एम0

सहारनपुर मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 ने पीएम स्वनिधि योजना जो कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसके अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डरों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसी संदर्भ में मण्डलायुक्त  की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे बैंकों के अधिकारियों के साथ पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी।
उन्होने योजना की कम प्रगति पर बैंक के अधिकारियों से लोन के लिए प्राप्त आवेदन तथा उस पर की गयी कार्यवाही की जानकारी ली एवं लापरवाही करने वाले बैंकों के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यथाशीघ्र उनके बैंकों में स्ट्रीट वेण्डरों के जो आवेदन पिकअप मोड या सेंक्शन मोड पर पेण्डिंग पड़े हैं, उनका सोमवार दोपहर तक निस्तारण करा दें, अन्यथा उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कडी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन बैंकों में दस हजार और बीस हजार रूपये के ऋण आवेदन पिकअप मोड व सेंक्शन मोड पर पेण्डिंग पड़े हैं, उन्हें स्वीकृत कर सोमवार दोपहर तक स्ट्रीट वेण्डरों को आहरित करा दें और उनकी यूपीआईडी एक्टिव कराकर क्यू आर कोड संबंधित वेण्डर उपलब्ध करा दें। उन्होने कहा कि सभी स्ट्रीट वेण्डर डिजिटल लेन-देन कर आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए सभी वेण्डरों की यूपीआईडी एक्टिव कराकर उन्हें क्यू आर कोड उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
बैठक में बताया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, पीएनबी, इण्डियन ओवरसिज़ बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, इण्डियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, यूको बैंक, फ्यूजन माइक्रो फाईनेन्स बैंक, कोटेक महिन्द्रा बैंक, बन्धन बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, उज्जीवन स्मॉल माइक्रो फाईनेन्स बैंक सहित अनेक बैंकों द्वारा बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेण्डरों की यूपीआईडी एक्टिव कर क्यू आर कोड उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 ने इसपर चिन्ता जताते हुए प्राथमिकता के साथ ऋण आहरित कराने और यूपीआईडी एक्टिव कर क्यू आर कोड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी स्ट्रीट वेण्डरों को सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रीट वैण्डर की सहमति से पीएम सुरक्षा बीमा योजना व पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना तथा केन्द्र सरकार की गरीबों के कल्याणार्थ चलायी जा रही अन्य सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके लाभों अवगत करान के निर्देश दिए ताकि जनसामान्य को सरकार द्वारा चलायी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, नगरायुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, उप नगर आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव, एलडीएम श्री संतोष कुमार, निगम के आई.टी. ऑफिसर मोहित तलवार व सभी बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *