23 November, 2024 (Saturday)

Motivational Story: आप किसके साथ हैं चिड़िया या बंदर के!

Motivational Story: प्रेरणा जीवन में कहीं से भी मिल सकती है। कुछ को सुन कर जोश आता है कुछ को देख कर और कुछ को अपनी आंखों के सामने घटित हो रहे जीवंत उदाहरणों से। प्रेरणा कहीं से भी मिले, स्वागत होना चाहिए। जागरण आध्यात्म के इस लेख में आज हम आपको एक चिड़िया और एक बंदर की कहानी सुनाते हैं। दो किरदार इस दुनिया में मौजूद पूरी कायनात को तो हिस्सों में बांटते नजर आएंगे, तय हमें करना होगा कि हम किस किरदार में। पहले कहानी पढ़िए।

एक बार की बात है…

एक इमारत में आग लग गई.. जो कोई भी वहां था, आग बुझाने में जुट गया. जिसे जो मिला, आग पर फेंकने लगा.. पानी.. मिट्टी… इमारत के सामने एक पेड़ था. पेड़ पर एक चिड़िया का घोसला था. उसी पेड़ पर एक बंदर भी रहता था. सामने आग लगी देख चिड़िया से भी न रहा गया. चिड़िया पास के तालाब तक उड़ती.. चोंच में पानी भरती और लौटकर इमारत पर उडेल देती. बार बार चिड़िया को ऐसा करते देख बंदर को हंसी आ गई.. बंदर ने तंज कसते हुए चिड़िया से कहा कि मूर्ख चिड़िया, तुझे क्या लगता है, तेरे एक बूंद पानी से क्या आग बुझ जाएगी?

चिड़िया बंदर के माखौल उड़ाने पर खफ़ा न हुई.. अपने पंख फड़फड़ाते हुए बंदर के सामने आई और बोली

माय डियर बंदर.. मुझे भी मालूम है कि मेरी एक बूंद की कोशिश से आग बुझने वाली नहीं है. लेकिन मुझे मेरा धर्म निभाना है. मैं चाहती हूं कि जब कभी इतिहास लिखा जाए, तो मेरा नाम आग लगाने वालों में नहीं, आग लगी देख सामने बैठकर तमाशा देखने वालों में नहीं, बल्कि आग बुझाने वालों में लिखा जाए…

जी हां। ये कहानी यही बताती है कि आग लगी हो तो हम कहां हैं, बुझाने वालों में कि लगाने वालों में। या फिर लगी आग को देख हाथ पर हाथ धर कर बैठने में। रास्ता हमारे हाथ में, परिणाम प्रकृति के।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *