विधायक, डीएम एवं सीडीओ ने 10 लाभार्थियों को दिया आवास का प्रमाण पत्र
श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में, मा0 विधायक राम फेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी टी0के0 शिबु एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की उपस्थिति में लाइव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एनआईसी में 10 लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है इसके लिए सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाआंे का संचालन किया जा रहा है, ऐसे गरीब असहाय और निर्धन व्यक्ति जो अपनी गरीबी के कारण अपना आशियाना नहीं बना सकते थे वह ठंडी गर्मी बरसात के दिनांे में झोपड़पट्टी में गुजारा करते थे ऐसे पात्र गरीबों को सरकार द्वारा चिन्हित करके निःशुल्क आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के संचालन से गरीबों को मकान मुहैया हो रहा है गांवो में रहने वाले लोगो के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा नगर क्षेत्रो, कस्बों, बाजारांे में रहने वाले पात्र गरीब लोगांे को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंर्तगत निःशुल्क आवास मुहैया कराया जा रहा है। इन योजनाओं के अंर्तगत गरीबों को आवास की सुविधा मिली है और उनके चेहरांे पर मुस्कान आयी है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित जो भी योजना होगी वह पात्रता के आधार पर धरातल पर उतारा जायेगा और जनपद के हर अंतिम गरीब व्यक्ति तक योजना पहुंचाई जाएगी, जिससे कि पात्र व्यक्ति संबंधित योजना से लाभान्वित हो सकंे और अपना जीवन सुखमय व्यतीत कर सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने कहा कि गरीब को जरूरी सुविधाओं के लिए मुसीबत ना उठानी पड़े इसके लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। पीएम स्वामित्व योजना लोगों का भाग्य बदलने जा रही। इस योजना में टेक्नोलॉजी की मदद लेकर ग्रामीणों को जमीन व खेत का मालिकाना हक दिलाया जा रहा। जमीनों के कागज दिखाकर ग्रामीण बैंक से ऋण ले सकते हैं। सरकारी योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई गति मिल रही। पीएम ग्राम सड़क योजना से निर्मित हो रही सड़के गांव में विकास का माध्यम बनेंगी। सरकार गांव में तेज गति वाले इंटरनेट को पहुंचा रही जिससे रोजगार के नए रास्ते प्रशस्त होंगे। और सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाया जायेगा। जिससे एक नई पहचान और उड़ान मिल सकेगी।
वर्चुअल कार्यक्रम दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में उनके अनुभवों और लाभों के बारे में बातचीत की गयी लाभार्थियों ने इस योजना में सीधे खाते में धनराशि प्राप्त होने और सरकार के प्रयासों से पक्के आवास के सपने को पूरा होने की खुशियों को व्यक्त करते हुए सरकार के प्रयासों की सराहना की जनपदों से लाभार्थियों ने संवाद के दौरान कहा कि इस योजना के पहले हर मौसम हमारे लिए केवल कष्ट और समस्याएं लेकर आता था और गाढ़ी कमाई का भी नुकसान हो जाता था मगर अब अपना पक्का घर देखकर सरकार के प्रयासों पर भरोसा बढ़ गया है और बहुत अच्छा लग रहा है। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में गोरखपुर से लाइव हो रहे मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी लोगों को दिखाया गया, इस दौरान नगर पालिका के सभासदगण एवं आवास के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा राजमुनि, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा अवधेश कुमार भारती, शहर मिशन प्रबन्धक राज किशोर, प्रबन्धक शहरी आजीविका केन्द्र प्रदीप कुमार शुक्ला, सामुदायिक आयोजक तारा कुमारी सहित आवास निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था के कर्मचारी एवं आवास के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।