समाधान/थाना दिवस में आये हर फरियादियों की शिकायतों को समय से हो निस्तारण-जिलाधिकारी
श्रावस्ती । शासन के मंशा के अनुरूप जो भी अधिकारी कर्मचारी शिकायतों के निस्तारण में फर्जी रिपोर्टिग करेगें उनको अब बख्सा नही जायेगा। अगर निस्तारण फर्जी पाया गया तो निश्चित ही सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों से जवाब तलब के साथ ही विधिक कार्यवाही होगी।
उक्त निर्देश कोतवाली भिनगा में आयोजित समाधान दिवस/थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी टी0के0शिब ने दिया। उन्होने कहा कि लेखपाल एवं ग्राम पंचायत अधिकारी गांव के विकास की मुख्य धुरी हैं और गांव में जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए उनका दायित्व बनता है कि गांव में हो रही गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखें यदि कंही भी उन्हे किसी भी प्रकार की गतिविधियां मिलती है तो तत्काल वे उच्चाधिकारियों को अवगत करायें ताकि उनके विरूद्ध कार्यवायी की जा सके।