कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह है सुरक्षित-जिलाधिकारी
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी के शिबु ने क्रमशः प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र हरिहरपुररानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला एवं सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र इकौना का भ्रमण कर कोविड-19 टीकाकरण के व्यवस्था का जायजा लिया तथा सभी व्यवस्थाओ को चुस्त दुरूस्त रखने के साथ ही चिन्हित सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों/पैरामेडिकल कर्मियों/आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का निर्देष दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन करा चुकी कई पैरामेडिकल कर्मियों एवं आइ0सी0डी0एस0 कर्मियों का कुशलक्षेम जाना, इस दौरान वैक्सीनेशन कराने वाली लाभार्थियों ने बताया कि टीका लगवाने से कोई दिक्कत नही है उनका स्वास्थ्य बिल्कुल सामान्य है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड वैक्सीन लगवाने से स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही आयेगा ये पूरी तरह सुरक्षित है तथा वैज्ञानिकों की देख-रेख में इसका अविश्कार अपने देष में ही किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि 16 जनवरी 2021 से प्रथम चरण का टीकाकरण प्रारम्भ हुआ है। इस चरण में प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण होगा तथा द्वितीय चरण में फ्रण्ट लाइन वर्कर का टीकाकरण होगा। इसके उपरान्त तृतीय चरण में 50 वर्श से अधिक आयु के सभी व्यक्तियो एवं गंभीर रोगों (डायबिटीज, षुगर, गुर्दे की बीमारी, कैंसर, फेफड़े की बीमारियां आदि) से ग्रसित 50 वर्श से कम आयु के व्यक्तियो को टीका लगाया जायेगा। इस टीके की 02 खुराकें 01 माह के अंतराल पर दी जायेगी। टीका लगवाने के बाद भी उन्हे मास्क का प्रयोग, बार-बार हाथ धोना, भीड़ भाड़ से बचना एवं दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखना आवष्यक हैं।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान के सम्बन्धित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी गण , पैरामेडिकल कर्मी एवं टीकाकरण के लिए आये लाभार्थिगण उपस्थित रहे ।