मंत्री जल शक्ति ने जनपद में राप्ती मुख्य नहर बैराज का निरीक्षण कर लिया जायजा।
श्रावस्ती। माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत माननीय मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ0प्र0 डॉ0 महेंद्र सिंह ने जनपद में विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत बने राप्ती मुख्य नहर बैराज एवं वहीं पर निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण कर जायजा लिया और अधूरे कार्यो को तत्काल पूरा करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। राप्ती मुख्य बैराज के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से किसान भाइयों के हित में तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरयू नहर परियोजना उत्तर प्रदेश की ही नही बल्कि पूरे भारत देश की सबसे बड़ी परियोजना में से एक है। उन्होने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है, हमारे देश और प्रदेश का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही हमारे समाज में खुशहाली आयेगी। अनाज का बेहतर उत्पादन के लिए सिचाई की महती आवश्यकता है, इस नहर के बन जाने से किसान भाइयों को अपने खेतों में सिचाई हेतु बेहतर सुविधा होगी।
तदोपरान्त मंत्री जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होने कहा कि आजाद भारत की अब तक की सबसे बड़ी नहर परियोजना सरयू नहर परियोजना को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 11 दिसंबर को जनपद बलरामपुर के हसुआ डोल से राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। बैठक में माननीय मंत्री जी ने बताया कि यह नहर परियोजना क्रमशः 9 जिलों (बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर व महाराजगंज) से होकर गुजरने वाली 318 किलोमीटर लंबाई की 9802 करोड़ की लागत से निर्मित आजाद भारत की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना का लोकार्पण 11 दिसंबर को माननीय प्रधानमंत्री जी जनपद बलरामपुर से करेंगे। इस सरयू नहर परियोजना से साढ़े 14 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, इससे लगभग 25 लाख किसान लाभान्वित होंगे। उन्होने कहा कि इस परियोजना के प्रारम्भ होने से किसानों के जीवन में खुशहाली आयेगी तथा उनके जीवन स्तर में परिवर्तन आयेगा। उन्होने बताया कि यह परियोजना देवीपाटन मण्डल के किसानों के लिये वरदान साबित होगी।
मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आजाद भारत की सबसे बड़ी परियोजना का कार्य पूरा करने का कार्य किया गया। सरयू नहर परियोजना के लिए घाघरा, राप्ती, बाणगंगा, सरयू व रोहिणी नदी, को आपस में जोड़ा गया है।
मंत्री के द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ले जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत में चलाया जाए। कार्यक्रम स्थल पर लाभर्थियों को जाने वापस उनको घर तक छोड़ने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारियो की नियुक्त किए जाने हेतु निर्देश दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि बड़े से बड़ा कार्य जन सहयोग से ही किया जा सकता है। इसलिए सभी विभागों के अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करके माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनायें।
बैठक में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री के जनपद बलरामपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जिले के लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं ले जाने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। नोडल अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर जाने और अपने घर वापस आने तक उन्हें कोई दिक्कत न होने पावे, इसके लिए खान-पान की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। गांवों में तैनात सचिव, रोजगार सेवक एवं लेखपालों को भी लाभार्थियों से सम्पर्क कर सूची भी तैयार कर ली गई है। तथा कार्यक्रम स्थल जनपद बलरामपुर के हसुआ डोल में प्रातः 10.00 बजे तक लाभार्थियों को पहंुचाने का भी निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता सिंचाई जय प्रकाश यादव, अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह, जिला महामंत्री रणवीर सिंह, उपजिलाधिकारी क्रमशः प्रवेन्द्र कुमार, आर0पी0 चौधरी, शौरभ शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता बाढ कार्य खण्ड विनोद कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग एवं अधिशासी अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।