जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न।
श्रावस्ती। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष सुचारू रूप से, शन्तिपूर्वक निर्विघ्न तथा निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। विधानसभा निर्वाचन-2022 को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 23 नोडल अधिकारियों एवं 95 सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो उन्हें दायित्व सौंपा गया है, समय से पूरा कराया जाए।
उन्होने निर्देश दिया कि मतदान/मतगणना कार्मिक की नियुक्ति तथा उनकी रवानगी (स्टाफ मंगवाना, आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलवार अधिकारियों/ कर्मचारियों की नियुक्ति कराना, उनको मतदान स्थलों तक पहुंचाना तथा मा0 भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों द्वारा चाही गयी सूचनायें समय से उपलब्ध कराना, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेस, मास्टर टेªनर्स (ई0वी0एम0/वी0वी0पैट), माइक्रोआब्जर्वर, मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण प्रदान करना एवं उक्त कार्मिकों का रेण्डमाइजेशन एवं उनके पहचान-पत्र से सम्बन्धित कार्य ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। मतदाता जागरूकता अभियान हेतु सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) एवं ई0एल0सी0 से सम्बन्धित भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप समस्त कार्यवाही ससमय पूर्ण कराना एवं नियत प्रारूपों पर सूचनाओं पूर्ण कराना एवं नियत प्रारूपों पर सूचनाओं के प्रेषण से सम्बन्धित समस्त कार्य नामित नोडल अधिकारियों/सहायक नोडल अधिकारियों द्वारा समय से सुनिश्चित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि इसके अतिरिक्त कन्ट्रोलरुम/शिकायत प्रकोष्ठ/हेल्प लाइन तथा जिला संपर्क केन्द्र, शांति सुरक्षा व्यवस्था/ वर्नबिलिटी/ क्रिटिकल्स बूथ एवं जिला सुरक्षा योजना, ई0वी0एम0/वी0वी0पैट की व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा/अनुवीक्षण टीम, यातायात एवं ईंधन व्यवस्था, चुनाव आदर्श आचार संहिता (एम0सी0सी0), कम्प्यूटराइजेशन रेण्डमाइजेशन/साख्यिकीय सूचना/डाटामैनेजमेंट/एस0एम0एस0 मानिटरिंग, मतपत्र/पोस्टल बैलेट पेपर/ ई0डी0सी एवं प्राक्सीवोट व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था, टेन्टफर्नीचर/बैरीकेडिंग/साउण्ड तथा प्रकाश व्यवस्था/मानचित्र व्यवस्था, मीडिया सार्टिफिकेशन एण्ड मानिटरिंग कमेटी (एम0सी0एम0सी0)/सोशल मीडिया, लेखन सामाग्री एवं प्रपत्रों की व्यवस्था, वीडियोग्राफी/डिजीटल- वीडियोंग्राफी, डी0ई0एम0पी0 (इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान/ वेबकास्टिंग एवं कम्युनिकेशन प्लान तथा शैडो एरिया, खानपान/सूक्ष्म जलपान/हल्का नाश्ता व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं से सम्बन्धित व्यवस्था, निर्वाचक नामावली/ ERO NET@NGRS / मतदाता फोटो पहचानपत्र/ रुटचार्ट एवं नजरी-नक्शा, मतदान प्रक्रिया का संचालन एवं मतगणना सेल, मतदेय स्थल पर न्यूनतम मूल भूत सुविधा (ए0एम0एफ0) तथा वाहन, जुलूस/सभाओं की परमिण्ट, चिकित्सा व्यवस्था/कोविड-19 सुरक्षा व्यवस्था, संचार व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के निर्विघ्न संचालन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने सभी तैनात नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करके निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से निर्विघ्न सम्पन्न करायेंगे। अपने प्रकोष्ठ से सम्बन्धित समस्त कार्य पूर्ण कराने हेतु आवश्यकतानुसार अल्पतम संख्या में अपने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों का सहयोग लेकर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी इकौना आर0पी0 चौधरी, उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला,उपजिलाधिकारी आशुतोष, उपनिदेशक कृषि कमल कटियार, उपायुक्त उद्योग जे0एन0 यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।