मुख्यमंत्री ने जनपद श्रावस्ती में नवनिर्मित सरयू नहर परियोजना के अन्तर्गत बने राप्ती मुख्य नहर बैराज का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरयू नहर परियोजना उत्तर प्रदेश की ही नही बल्कि पूरे भारत देश की सबसे बड़ी परियोजना में से एक है। उन्होने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है। किसान भाईयों के लिए अनाज का बेहतर उत्पादन के लिए सिंचाई की महती आवश्यकता है, इस नहर के बन जाने से किसान भाइयों को अपने खेतों में सिचाई हेतु बेहतर सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजाद भारत की अब तक की सबसे बड़ी नहर परियोजना सरयू नहर परियोजना को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आगामी 11 दिसंबर, 2021 को जनपद बलरामपुर के हसुआ डोल से राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। उन्होने बताया कि 9 जिलों (बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर व महाराजगंज) से होकर गुजरने वाली 318 किलोमीटर लंबाई की 9802 करोड़ की लागत से निर्मित आजाद भारत की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री करेंगे। सरयू नहर परियोजना से साढ़े 14 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, इससे लगभग 30 लाख किसान लाभान्वित होंगे। उन्होने कहा प्रधानमंत्री के किसानों की आय को दुगुना करने के लक्ष्य को इस परियोजना के संचालित होने से निश्चित ही मिलेगी। उन्होने कहा कि इस परियोजना के प्रारम्भ होने से किसानों के जीवन में खुशहाली आयेगी तथा उनके जीवन स्तर में परिवर्तन आयेगा।
उन्होने बताया कि सरयू मुख्य नहर परियोजना देवीपाटन मण्डल के किसानों के लिये वरदान साबित होगी। इस परियोजना के संचालन से जनपद श्रावस्ती के 01 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। इससे जनपद के लगभग 211 गांवों के किसानों को नहर से सिंचाई की सुविधा मिलेगी तथा नहर से 34800 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जा सकेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आजाद भारत की सबसे बड़ी परियोजना का कार्य पूरा करने का कार्य किया गया। सरयू नहर परियोजना के लिए घाघरा, राप्ती, बाणगंगा, सरयू व रोहिणी नदी को आपस में जोड़ा गया है।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ0प्र0 डॉ0 महेंद्र सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, उपजिलाधिकारी क्रमशः प्रवेन्द्र कुमार, शौरभ शुक्ला, रोहित कुमार, आशुतोष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा, पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना, मा0 ब्लाक प्रमुख जमुनहा, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड अजय कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ कार्य खण्ड विनोद कुमार गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष/जिला महामंत्री रमन सिंह, जिला पंचायत सदस्य हरीश जायसवाल, सुन्दर लाल मौर्या, दिनेश आर्या, गीता गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, स्वाति तिवारी, विनय लोधी सहित सम्बनिधत विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, सुरक्षा में लगे अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी जनसमूह उपस्थित रहा।