सदस्या ने जिला अस्पताल सहित सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण।
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या कुमुद श्रीवास्तव ने संयुक्त जिला अस्पताल सहित सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण कर अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दी जा रही सुबिधाओं का जायजा लिया। संयुक्त जिला अस्पताल कैम्पस में इलाज कराने आये मरीज क्रमशः ममता देवी, कृष्णा देवी एवं मरीजों के तीमारदार सहित कई लोगों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान मा0 सदस्या ने एस0एन0सी0यू0 वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम सहित अन्य वार्डों का गहनता से निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 जेता सिंह को निर्देशित किया की अस्पताल में भर्ती मरीजों को कोविड-19 नियमों का पालन अवश्य करायें एवं गर्भवती महिलाओं को खान-पान, दवा-इलाज, टीकाकरण आदि में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जिला अस्पताल के कैम्पस के अन्दर बने नालियों पर लोहे के जाल रखवाने के भी निर्देश दिये।
तदोपरान्त मा0 सदस्या ने क्रमशः सी0एच0सी0 भिनगा, सिरसिया, भंगहा, सोनवा सहित पी0एच0सी0 हरिहरपुर रानी का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान औषधि वितरण कक्ष, कोविड-19 टीकाकरण कक्ष, लेबर रूम, जन्म पंजीकरण रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और प्रभारी अधीक्षकों को निर्देश दिये कि कोविड-19 नियमों का पालन करायें तथा जच्चा-बच्चा वार्डों में साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने के निर्देश दिये।
माननीय सदस्या द्वारा महिला थाना भिनगा का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान क्रमशः पीड़ित महिला नाजमा व खुशबू की समस्या को सुना और उनकी समस्या को गम्भीरता से लेते हुए महिला थाना प्रभारी विनीता चतुर्बेदी को निर्देशित किया कि दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी समस्या का निस्तारण शीघ्र कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
महिला थाना निरीक्षण के दौरान मा0 सदस्या ने महिला थाना प्रागण में वृक्षारोपण किया और लोगों को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया।
माननीय सदस्या निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपजिलाधिकारी शिवध्यान पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जय प्रकाश, सहायक मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी रामचन्द्र मौर्य, महिला थाना प्रभारी विनीता चतुर्वेदी, मुख्य आरक्षी चांदनी श्रीवास्तव, महिला आरक्षी सन्जू, गरिमा सिंह, प्रतिभा अवस्थी, पुलिस स्काॅट रमेश चन्द, सौरभ वर्मा, अरुण कुमार यादव, सुरेश कुमार औझा आदि उपस्थित रहे।