23 November, 2024 (Saturday)

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

श्रावस्ती। जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिषन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) अन्तर्गत जनपद स्तर पर उपलब्ध धनराशि का मदवार विवरण, वित्तीय वर्ष 2021-22 में कार्यरत कार्मिकों के मानदेय, मोबाइल मद, टेलीफोन, स्टेशनरी, वाहन मद, पी0ओ0एल0 एवं अन्य सहायक सेवाओं के भुगतान, वार्षिक कार्ययोजना, जनपद के विभिन्न खातों में उपलब्ध धनराशि को राज्य स्तर पर संचालित एस0एन0ए0 में वापस किये जाने, संचालित वाहन के अनुमोदन, आवंटित एवं व्यय धनराशि की गहन समीक्षा की। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) अन्तर्गत जनपद में फेज-2 में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु आवंटित लक्ष्य, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आवंटित लक्ष्य, ओ0डी0एफ0 वार-रूम में नवीन इन्टरनेट कनेक्शन स्थापित कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/प्रशिक्षु आई0ए0एस0 परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातन हेलिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *