जिलाधिकारी ने घाटों का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा।
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने तहसील जमुनहा के अन्तर्गत ग्राम परसिया एवं मधवापुर घाट का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। ग्राम परसिया में ग्रामीणों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। जिलाधिकारी ने बताया कि राप्ती नदी का जल स्तर घट गया है। राप्ती बैराज लक्ष्मनपुर में खतरे का निशान 127.70 सेंटीमीटर है। गुरूवार को प्रातः 08.00 बजे राप्ती का जलस्तर 127.55 सेंटीमीटर तथा पूर्वान्ह 10.00 बजे 127.55 सेंटीमीटर एवं पूर्वान्ह 12.00 बजे 127.50 सेंटीमीटर व अपरान्ह 04.00 बजे 127.55 पाया गया है, जो खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर कम है। फिर भी नदी के घटते-बढ़ते जल स्तर पर निगरानी रखी जा रही। जिलाधिकारी ने सभी बाढ़ चौकी प्रभारियों एवं चौकी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी नोडल अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी भी अपने क्षेत्रों में निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गये है। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने मधवापुर घाट का भी निरीक्षण किया तथा किसी भी दशा में सड़क को क्षतिग्रस्त से होने से बचाने के लिए कारगर कदम और मरम्मत पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित विभागीय अभियन्ता को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार एवं तहसीलदार जमुनहा नारायन सिंह मौजूद रहे।