23 November, 2024 (Saturday)

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान सम्बन्धी समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान को सफल बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज एवं सहयोग सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में एक है। इसलिए संचारी रोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर दिमागी बुखार, खॉसी, जुखाम तथा विभिन्न संचारी रोगों से बचाव हेतु अभियान चलाकर सर्वें किया जा रहा है, तथा इसके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य भी कराया जा रहा है। जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी गांवा, मोहल्ला व घर छूटने न पावे।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान यूनिसेफ द्वारा प्रस्तुत फीडबैक की रिपोर्ट में शिक्षा विभाग, कृषि, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रगति धीमी पायी जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को ढंग से कार्य करके इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है। और इसके साथ ही अन्य विभागों को निर्देशित किया कि अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारू ढंग से करायें।
उन्होने कहा कि संचारी रोग अभियान में भाग लेने वाले सभी विभाग अपनी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षको, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विशेष ध्यान दें।
उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकरियो को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, सेनीटाइजेशन, फॉगिंग, जल भराव, उथले हैंडपंपों का चिन्हीकरण कराकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय तथा विशेष अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलायी जाय। इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें की व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई जल भराव वाले स्थानों पर चूना का छिड़काव कराने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव ने चिकित्सा अधीक्षकों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु उचित कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मुकेश मातन हेलिया, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जयइन्द्र सिंह, नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *