01 November, 2024 (Friday)

सभी समुदायों के लोगो को हर सुविधा हो मुहैया -मा0 सदस्य

श्रावस्ती । प्रदेश के माननीय सदस्य, उ0प्र0, अल्पसंख्यक आयोग, सम्मान अफरोज ने भिनगा स्थित लोक निर्माण विभाग/निरीक्षण भवन में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो से मिलकर उनका का कुशलक्षेम जाना।
इस अवसर पर माननीय सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर बिना भेदभाव के काम कर रही है। इसलिए सरकार हर समुदाय वर्ग के उथान के प्रतिबद्ध है। उन्होने जोर देते हुए कहा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सभी अधिकरियो का दायित्व बनता है कि उन्हें पात्रता के आधार सभी सुविधाएं मुहैया हो और यह भी ध्यान रखा जाए प्रदेश सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओ से वंचित न रहेन पाए।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा अल्पसंख्यक समुदाय के जो भी व्यक्ति इस जनपद में आवासित है उन्हें हर सुविधाएं पात्रता के आधार पर  मुहैया कराये और उनकी सभी समस्याओं को  गम्भीरता से सुनकर उनका निराकरण करे ।
माननीय सदस्य ने सभी अधिकारियों/जनता से अपील करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है, इसलिए वैक्सीनेशन कैम्प पहुंचकर लोग शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन अवश्य करवायें, ताकि इस बीमारी से वे स्वयं सुरक्षित रहे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सके।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दुबे, प्रभारी अल्पसंख्यक अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह, थाना कोतवाली भिनगा कस्बा इंचार्ज सहित सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *