भगवान विश्वकर्मा की कृपा से होगी उन्नति और तरक्की, प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश



हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज 17 सितंबर दिन शुक्रवार यानी कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा है। इस दिन पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा देवों के शिल्पी, वास्तुकार और संसार के पहले इंजीनियर हैं। वे इंद्रपुरी, द्वारिकानगरी, सुदामापुरी, इंद्रप्रस्थ, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंकानगरी, पुष्पक विमान, शिव के त्रिशूल, यमराज के कालदंड और विष्णुचक्र आदि के निर्माणकर्ता हैं। विश्वकर्मा पूजा के दिन कारखानों, कार्यालयों, उद्योगों आदि में भगवान विश्वकर्मा की विधिपूर्वक पूजा होती है। उनकी ही कृपा से बिजनेस और काम में तरक्की तथा उन्नति मिलती है। विश्वकर्मा पूजा के इस पावन अवसर पर आप भी अपने मित्रों, सहयोगियों, परिजनों, शुभचिंतकों आदि को बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजें। उन पर भी भगवान विश्वकर्मा की कृपा हो और वे भी अपने कार्य में तरक्की करें, बिजनेस में उन्नति हो।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की बधाई एवं शुभकामना संदेश
1- तुम हो सकल सृष्टि कर्ता,
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक बधाई।
2- आप हो संसार के पालन करता,
हमारे हो तुम आप हरता,
हर पल नाम आपका जपते हम,