21 April, 2025 (Monday)

नशा मतलब नाश, जितना जल्दी समझे उतने समझदार : कौशल किशोर

सहारनपुर जनपद सहारनपुर के निकट  मीरगुपर गांव में मोहनलाल गंज सांसद कौशल किशोर  ने अपनी महत्वकांशी परियोजना, समाज को नशामुक्त बनाने की, के प्रचार प्रसार को ऐक कार्यक्रम में भाग लिया।
मीरेगपुर गांव देश का पहला ऐसा गांव है जहां नशा ही नहीं लोग खाना भी बिना प्याज़ लहसुन से  पकाया हुआ बनाते और खाते है। 10 जनवरी वाले नशामुक्त प्रोग्राम में जो लखनऊ में सीएमएस स्कूल के सभागर में सम्पन्न हुथा था, वहां सहारनपुर के इस गांव से जब कुछ लोगों ने आकर सांसद जी से उनके गांव में आकर युवा पीढ़ी को सम्बोधित करने का आग्रह किया और अपने गांव की विशेषताएं बतलाई तो वे मना नहीं कर सके और हामी भर दी।
आयोजन के संस्थापक मनोज और उनकी टीम का सांसद कौशल ने आभार वयक्त करते हुऐ कहा कि 1000 लोगों का संकल्प नशा मुक्त समाज के निर्माण में कराने के लिए उनकी टीम ने बहुत मेहनत करी और कार्यक्रम को सफल बनाया।
कौशल जी ने मंच पर उपस्थित साधु संतों से न सिर्फ आर्शीवाद लिया उन्हे अपनी तरफ़ से समृती चिन्ह भी दिए, संत फकीरा दास महाराज के अनुयायी संत जी से मिलकर उनसे भीे आर्शीवाद लिया और प्रसाद ग्रहण करा।
कार्यक्रम में सभी सहभागियों के लिए साईं धाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अमित शर्मा और उनकी पुत्री पायल ने टोपियों, टी-शर्ट, बैज एवं बैग्स दिए जिससे उनका उत्साहवर्धन हो, और वे आगे भी इस मिशन से न सिर्फ जुड़े रहें बल्कि अपने ऐक नए साथी को भी मिशन के साथ जोड़ कर समाजहित में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, ने कहा की ग्राम मिलकपुर देश का एकमात्र ऐसा गांव है जहां पर प्याज लहसुन और अन्य किसी प्रकार का नशा नहीं किया जाता यहां के वर्ग से लेकर युवा वर्ग नशा उन्मूलन में  लगकर नशा मुक्त  समाज का निर्माण कर रहा है देवबंद विधायक कुंवर बृजेश, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, मलिहाबाद विधायक जय देवी  ज्ञान चंद्र  डा पंकज रावत, संजय रावत  एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *