21 April, 2025 (Monday)

स्टार पेपर मिल द्वारा तंबाकू मदिरा रोकथाम के लिए चलाई मुहिम

(सहारनपुर ) स्टार पेपर मिल के तत्वाधान में सीएसआर के तहत प्रागपुर शेखपुरा कदीम वह हिम्मतनगर में निशुल्क तंबाकू मदिरा रोकथाम जागरूकता शिविर एवं कोरोना रोकथाम हेतु निशुल्क दवा यूनिटी बूस्टर वितरण शिविर का आयोजन किया शिविर का उद्घाटन स्टार पेपर मिल के महाप्रबंधक एच आर मोहन शर्मा ने कहा की स्टार पेपर मिल यहां के क्षेत्रवासियों के लिए एक औद्योगिक धरोहर है जिसने सामाजिक क्षेत्र में बहुत उत्तम कार्य किए हैं शर्मा ने उपस्थित ग्रामीण एवं नगर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य तंबाकू मदिरा कोरोना रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करना है तथा इनके दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए लोगों की जीवनशैली को बेहतर बनाना है स्टार पेपर मिल सदा से सामाजिक सरोकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने वाला एक औद्योगिक घराना है इस दौरान पूर्व प्रधान शेखपुरा कदीम राव शाहिद पूर्व प्रधान अकबर अली एवं पार्षद प्रदीप उपाध्याय उप प्रबंधक रमाशंकर मिश्र एसबीडी चिकित्सालय कानपुर की ओर से डॉ सतीश कुमार श्री हरविंदर सिंह शिवकांत एवं श्री अंशिका सिंह मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में मुख्य महाप्रबंधक वर्क्स आई जे सिंह ने भी एसबीडी चिकित्सालय को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *