06 April, 2025 (Sunday)

हड्डियों की सेहत को प्रभावित कर सकता है पानी पीने का ये तरीका, समय रहते जान लें नहीं तो हो सकती हैं ये दिक्कतें

शरीर में 60 से 70 प्रतिशत पानी होता है, पानी के बिना जीवन सोचा नहीं जा सकता है। पानी की कमी से शरीर में कई रोग हो सकते हैं, ऐसे में गर्मी के मौसम में शरीर को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। यही वजह है कि हम गर्मी में बाकी मौसम के मुकाबले ज्यादा पानी पीते हैं। लेकिन पानी पीते हुए एक गलती करते हैं जिसके कारण कई गंभीर बीमारियों को बुलावा मिल जाता है। अगर आप भी जल्दबाजी में खड़े होकर पानी पीने की गलती करते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं इससे होने वाली दिक्कतों के नाम, जिसके बाद आप खड़े होकर पानी पीने से तौबा कर लेंगे।

खड़े होकर पानी पीने का किडनी पर असर (kidney disease in hindi)

किड़नी की समस्या से जूझ रहे लोगों को खड़े होकर पानी नहीं पीने की सलाह दी जाती है। कई रिसर्च में सामने आया है कि अगर बैठकर पानी पिया जाए तो किडनी बेहतर तरीके से फिल्टर करती है। अगर हम खड़े होकर पानी पीते हैं तो इससे युरीनरी ट्रेक्ट से जुड़ी बीमारियां होने का डर रहता है।

खड़े होकर पानी पीने का फेफड़ों पर असर

फेफड़ों की बीमारी से परेशान लोगों को खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए। अगर आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो इससे शरीर में उस वक्त ऑक्सीजन लेवल बिगड़ सकता है। जिसका फेफड़ों पर असर पड़ता है।

खड़े होकर पानी पीने से जोड़ों की समस्या

कई रिसर्च में सामने आया है कि खड़े होकर पानी पीने से जोड़ों पर बुरा असर पड़ता है। दरअसल, जब खड़े होकर पानी पिया जाता है तो उस वक्त हम जल्दबाजी में एक सांस में पानी पी जाते हैं। इस वजह से नसों में तनाव होता है जिसका असर जोड़ों पर पड़ता है। ज्यादा समय तक खड़े होकर पानी पीने से जोड़ों में दर्द की समस्या भी हो सकती है।

खड़े होकर पानी पीने का पाचन पर असर 

खड़े होकर पानी पीने से पाचन क्रिया बिगड़ सकती है, क्योंकि इस तरह से पानी पानी से पानी तेज गति से पेट में पहुंचता है जो कि हानिकारक है। ऐसे में पेट दर्द और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *