दिव्यांगों के लिए विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को लेकर डीएम की बैठक सम्पन्न
महोबा। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में दिव्यांगजन हेतु विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) बनाये जाने हेतु व शत्प्रतिशत प्रगति बढाये जाने हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के समस्त दिव्यांगजन के विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) एक अभियान चलाकर बनाये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही जनपद में विभिन्न कल्याणकारी पेंशन योजनाओं की वेबसाइट के लिंक जनरेट कर समस्त ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराते हुये पात्र लाभार्थियों के आवेदन कराये जाने संबन्धित दिशा-निर्देश भी दिये।उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद मे कुल कितने दिव्यांगजन के प्रमाण-पत्र निर्गत किये हुये कि सूचना उपलब्ध कराते हुये आशा बहुओं के माध्यम से दिव्यांगजन के चिन्हांकन व दिव्यांगजन को यू0डी0आई0डी0 योजनान्तर्गत आॅनलाइन आवेदन कराये जाने तथा पंचायत सहायक के माध्यम से श्रम कार्ड की भाॅति यू0डी0आई0डी0 कार्ड के आवेदन कराये जाने के लिए निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 हरिचरन सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हर्षवर्धन नायक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।