21 November, 2024 (Thursday)

डीएम- एसपी द्वारा संयुक्त रुप से यातायात माह का किया गया शुभारंभ, निकाली गयी जागरुकता रैली

महोबा। यातायात जागरुकता माह-नवम्बर वर्ष-2021 के शुभारम्भ के अवसर पर शहर के परमानन्द तिराहे में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह द्वारा संयुक्त रुप से किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी जिसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।
जिलाधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यातायात नियमों का पालन हम सभी को करना होगा विशेषकर बच्चों से अपील की कि वह अपने घर में जाकर जो भी वाहन चालक हैं उनको यह शपथ दिलायें कि हम उनका घर में इंतजार करते हैं इसलिये वाहन चलाते वक्त शीटबेल्ट व हेलमेट को अवश्य पहनकर रखें वाहन निर्धारित गति में चलायें, यातायात नियमों का शतप्रतिशत पालन करें,  इसके अतिरिक्त ऐसे स्थान जहां वाहन दुर्घटना बहुतायत मात्रा में होती है उन स्थानों का चिन्हीकरण कर पुलिस विभाग के साथ मिलकर दुर्घटना को रोंकने के प्रयास किये जायेंगे ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि यातायात जागरुकता माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन मानस को यातायात नियमों के बारें में अधिक से अधिक जागरुक करना व वाहन दुर्घनाओं मे कमी लाना है, इस पुरे माह की एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है, जिसमें जनपदीय पुलिस द्वारा अलग-अलग स्कूल/कालेजों में जाकर छात्र/छात्राओं को जागरुक किया जायेगा तथा वाहन चालको का चिकित्सा परिक्षण कराकर उन्हे यातायात नियमों के बारे में जागरुक कर उनकी काउसंलिंग की जायेगी ।इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से यह अपील की गयी कि वह यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाये, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें, अवयस्क को वाहन न चलाने दें, सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करें, वाहनों को ओवर लोड न चलायें तथा सुरक्षित वाहन चलाने हेतु अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करें । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, प्रतिसार निरीक्षक सैनजीत सिंह, यातायात प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह, पीआरओ उमेश कुमार, समाजसेवी दाऊ तिवारी, शिवकुमार गोस्वामी, राजेन्द्र सोनी, रामजी गुप्ता, निजाम भाई, आफताब, एआरएम हेमन्त मिश्रा, सम्मानित शिक्षकगण, स्कूली छात्र/छात्रायें इत्यादि लोग मौजूद रहें ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *