सरकार से बातचीत के बाद Zydus Cadila अपनी वैक्सीन की कीमत घटाने को तैयार, जानें कितने में मिलेगी ZyCov-D की एक डोज
सरकार के साथ लगातार चल रही बातचीत के चलते जायडस कैडिला अपनी कोविड-19 रोधी वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCov-D) की कीमतें घटाने पर तैयार हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक जायडस कैडिला अपनी वैक्सीन की कीमत घटाकर 265 रुपए प्रति डोज करने पर सहमत हो गई है। हालांकि अभी अंतिम समझौता होना बाकी है। सूत्रों ने रविवार को बताया कि सुई मुक्त जायकोव-डी (ZyCov-D) वैक्सीन की प्रत्येक डोज देने के लिए 93 रुपये की लागत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की जरूरत होगी। इसके साथ जायकोव-डी (ZyCov-D) वैक्सीन की कीमत 358 रुपये प्रति खुराक होगी।
सरकार के साथ लगातार चल रही बातचीत के चलते जायडस कैडिला अपनी कोविड-19 रोधी वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCov-D) की कीमतें घटाने पर तैयार हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक जायडस कैडिला अपनी वैक्सीन की कीमत घटाकर 265 रुपए प्रति डोज करने पर सहमत हो गई है। हालांकि अभी अंतिम समझौता होना बाकी है। सूत्रों ने रविवार को बताया कि सुई मुक्त जायकोव-डी (ZyCov-D) वैक्सीन की प्रत्येक डोज देने के लिए 93 रुपये की लागत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की जरूरत होगी। इसके साथ जायकोव-डी (ZyCov-D) वैक्सीन की कीमत 358 रुपये प्रति खुराक होगी।
दुनिया का पहला डीएनए बेस्ड टीका
माना जा रहा है कि जायकोव-डी (ZyCov-D) वैक्सीन की कीमत पर अंतिम फैसला इस हफ्ते हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि इस वैक्सीन की तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाएगा। यह वैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी है। यह दुनिया का पहला डीएनए बेस्ड सुई मुक्त कोविड-19 रोधी वैक्सीन है।
किशोरों के टीकाकरण का रास्ता खुला
दवा नियामक ने 20 अगस्त को जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की वैक्सीन ZyCov-D के देश में आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। देश में 12 साल और उससे ज्यादा उम्र वर्ग के लोगों को लगाई जाने वाली यह पहली स्वदेशी कोविड रोधी वैक्सीन है। एनटीएजीआई 12 साल से ज्यादा उम्र के किशोरों के टीकाकरण अभियान में इस वैक्सीन को शामिल करने के संबंध में प्रोटोकाल और रूपरेखा तैयार करेगी।
अभी तक दो वैक्सीन से हो रहा टीकाकरण
टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह से हरी झंडी मिलते ही इसे कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया जाएगा। अभी सरकार कोविशील्ड 205 रुपये प्रति डोज और कोवैक्सीन 215 रुपये प्रति डोज के हिसाब से खरीद रही है।
28 दिन के अंतराल पर लगाई जाएगी जायकोव-डी
केंद्र सरकार कंपनियों से वैक्सीन खरीद कर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क उपलब्ध कराती है। अब तक 112 करोड़ डोज उपलब्ध करा भी चुकी है। सरकार का कहना है कि वह पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन है पूरी तरह से देश में विकसित जायकोव-डी दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन है। यह 28 दिन के अंतराल पर लगाई जाएगी।