कोरोना का बढ़ रहा ग्राफ, एक दिन में 11,692 नए मामलों की पुष्टि
भारत कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,692 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,48,69,684 पहुंच गई है। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 66,170 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 28 मरीजों की बीते 24 घंटे में मौत हुई है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,258 पहुंच चुकी है। इनमें से 9 वे लोग शामिल हैं जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।
कोरोना के बढ़ते मामले
वर्तमान में देश में कुल 66,170 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। ऐसे में यह कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,42,72,256 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 2,20,66,31,979 खुराक आवंटित किए जा चुके हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार के दिन कोरोना के कुल 12,591 नए मामलों की पुष्टि की गई थी। बता दें कि 8 महीने बाद कोरोना संक्रमण के इतने दैनिक मामलों की पुष्टि की गई थी।
कोरोना का ग्राफ
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 220,66,28,332 वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख पहुंच चुकी ती। 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर तक 60 लाख, 11 अक्टूबर तक 70 लाख, 29 अक्टूबर तक 80 लाख, 20 नवंबर तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 लाख को पार कर गई थी।