दिवाली से पहले राहत, 10 हजार के पास पहुंची नए मामलों की संख्या
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। नए मामले घटकर 10 हजार के पास पहुंच गए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 10 हजार से ऊपर नए मामले सामने आए हैं और 15 हजार से ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई हैं। इस दौरान 443 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। इससे एक दिन पहले संक्रमण के 12,514 नए मामले सामने आए थे और 251 मौतें दर्ज की गई थीं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,423 मामले सामने आए हैं और 15,021 रिकवरी दर्ज की गई हैं। इस दौरान कोरोना के कारण 443 मौतें दर्ज की गई हैं।
ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों कुल संख्या 3,42,96,237 तक पहुंच गई है। इसमें से 1,53,776 सक्रिय मामले हैं, यह आंकड़ा 250 दिनों में सबसे कम है। इसके अलावा अब तक 3,36,83,581 कुल रिकवरी दर्ज की गई हैं और देश में कोरोना के कारण अभी तक 4,58,880 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
दो साल में दुनियाभर में 50 लाख लोगों की गई जान
कोरोना महामारी के कारण दो साल में दुनियाभर में 50 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। इस महामारी ने दो साल के अंदर गरीब ही नहीं, संपन्न देशों को भी हिला कर रख दिया है। अमेरिका, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन व ब्राजील उच्च आय वाले देश हैं जहां दुनिया की आबादी का आठवां हिस्सा रहता है। कोरोना महामारी से होने वाली कुल मौतों में से आधी इन्हीं देशों में दर्ज की गई हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा करीब 7.40 लाख लोगों की मृत्यु हुई है।